जमशेदपुर,18 Sept : केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने व्यवसायिक वाहनों के कागजात और रोड टैक्स आदि को दुरुस्त करने की समय सीमा आज 31 अक्टूबर तक बढ़ा दी । देश के ट्रांसपोर्ट संघों ने यह समय सीमा 31 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग की थी। जमशेदपुर ट्रक एंड ट्रेलर ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलविंदर सिंह पन्नु ने भी केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से एक तरह से त्राहिमाम संदेश भेजा था और यह समय सीमा 31 दिसंबर तक करने का अनुरोध किया था । तथापि आज के मंत्रालय के निर्णय पर उन्होंने विभागीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया और एक बार फिर उनोरोध किया कि उक्त समयावधि 31 दिसंबर तक बढ़ाने पर वे विचार करें।. उन्होंने कहा कि कोरोना बंदी और उससे उपजी मंदी के कारण वाहन मालिकों का जीवन तबाह है. उनके लिये गाडिय़ां जीविकोपार्जन के बजाय फिलहाल गले की फांस बन गई है. आमदनी नहीं होने से बैंक ऋण की अदायगी भी मुश्किल हो रही है. कोरोना के कारण परिवहन व्यवसाय बिल्कुल दयनीय स्थिति में पहुंच गया है. हम उसके लिये काफी संघर्ष कर रहे हैं लेकिन इस कठिनाई से निकलने में अभी लगता है समय लगेगा. एसोसिएशन ने ऐसी स्थिति में मंत्री से उक्त समय सीमा जो पहले 30 सितंबर तक स्वीकृत की गई थी, उसे 31 दिसंबर तक बढ़ाने की मांग की थी।