Ranchi,14 June: राज्य सरकार ने सोमवार को देर शाम चार वरीय आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया है. इसके तहत अनिल पाल्टा (अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग) को स्थानांतरित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक (रेल, झारखंड), आरके मल्लिक (अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय) को अपर पुलिस महानिदेशक, संचार एवं तकनिकी सेवाएं के स्थान पर पदस्थापित किया है. इसी तरह प्रशांत सिंह (अपर पुलिस महानिदेशक, रेल) को अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध अनुसंधान विभाग (रांची) तथा एमएल मीणा (अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष शाखा) को अपने कार्यों के अतिरिक्त अपर पुलिस महानिदेशक (मुख्यालय) का प्रभार सौंपा है.
55 कानूनगो का तबादला
रांची : झारखंड सरकार ने आज 55 अंचल निरीक्षक सह कानूनगो का तबादला किया. इन तबादलों में पोटका, बंदगांव, नोवामुंडी, जमशेदपुर सदर, चाकुलिया, घाटशिला, डुमरिया, राजनगर, गुड़ाबांधा, चक्रधरपुर, सरायकेला सदर के अंचल निरीक्षक भी शामिल हैं. पोटका के उपेन्द्र कुमार को सरायकेला सदर में पदस्थापित किया गया है. चाकुलिया के संतोष कुमार को घाटशिला भेजा गया. बुंडू के हिम्मतलाल महतो को जमशेदपुर सदर लाया गया. बंदगांव के नवीन पूर्ति को पोटका में पदस्थापित किया गया.