यात्री परेशान टाटानगर से साढ़े चार घंटे लेट खुली स्टील एक्सप्रेस, , हावड़ा से आने वाली इस्पात भी दो बजे तक आएगी

जमशेदपुर
हावड़ा के पास संकरेल में रविवार शाम पार्सल यान की तीन बोगियां बेपटरी हुई थी. इसे लेकर हावड़ा खड़गपुर मेन रेल लाइन में परिचालन ठप हो गया था. इसे लेकर टाटानगर स्टेशन से सोमवार को हावड़ा जाने वाली स्टील एक्सप्रेस 12814 करीब साढ़े चार घंटे लेट से रवाना हुई. इससे हावड़ा व खड़गपुर समेत अन्य स्टेशनों पर के सैकड़ों यात्री परेशान हुए. ट्रेन को सुबह 6.10 बजे के बजाए दिन में बदले समय पर 10.45 बजे रवाना किया गया. लाइन जाम होने के कारण बीते रात हावड़ा से स्टील एक्सप्रेस 1.20 बजे टाटानगर पहुंची थी. इससे पूर्व हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस भी टाटानगर में लेट से आई थी.इधर, सुबह 9.40 बजे हावड़ा से टाटा आने वाली इस्पात एक्सप्रेस को भी लेट से खोला गया. यह ट्रेन दोपहर दो बजे तक टाटा आने की उम्मीद है. ट्रेन को सुबह 6.10 की जगह 9.45 बजे हावड़ा से छोड़ा गया है. ट्रेनें लेट चलने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है.

Share this News...