दुमका को बनाएंगे रेलवे का हब – सांसद सुनील सोरेन दुमका से हावड़ा के लिए सीधी रेल सेवा आरंभ
Dumka,10 Oct: सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि जनता का साथ मिला तो दुमका को रेलवे का हब बनाएंगे। श्री सोरेन रविवार को दुमका रेलवे स्टेशन से दुमका हावड़ा स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे। सांसद सुनील सोरेन, डीआरएम आसनसोल परमानंद शर्मा, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद ने कहा दुमका को रेलवे का हब बनाने के लिए वह प्रयासरत हैं। जल्द ही देवघर से रांची जाने वाली ट्रेन दुमका से खुलेगी । दुमका वासियों के लिए दिल्ली के लिए भी ट्रेन सेवा शुरू करने का प्रयास हो रहा है। भागलपुर से दिल्ली जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को दुमका से चलाने के लिए उन्होंने रेल मंत्री से बात की है। श्री सोरेन ने बताया कि साहेबगंज, जामताड़ा, सिउड़ी से रेल सेवा शुरू हो ,इसके लिए उन्होंने परिकल्पना की है पर इसके लिए जनता का साथ मिलना जरूरी है। श्री सोरेन ने कहा कि दुमका में रेलवे का यार्ड हो इसके लिए डीआरएम से आग्रह किया है। सांसद श्री सोरेन ने लोगों से कहा कि दुमका से जसीडीह और दुमका से भागलपुर तक ट्रेक को दोहरीकरण करने के लिए भी बात चल रही हैं। श्री सोरेन ने कहा कि केन्द्र में अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में सरकार बनते ही यहां के लोगों का सपना साकार किया गया। इसके पूर्व डीआरएम परमानंद शर्मा ने कहा कि जैसे जैसे आर्थिक गतिविधि बढ़ेगी यात्रियों के लिए सुविधाएं भी मुहैया करायी जाएगी, क्योंकि सिर्फ पैसेंजर ट्रेन चलाने से ही विकास संभव नहीं है इसलिए आर्थिक विकास भी जरूरी है । मौके पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा, जिलाध्यक्ष पारितोष सोरेन, पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष अमिता रक्षित, विपिन अग्रवाल, धर्मेंद्र सिंह, अनूप सिंह, गायत्री जायसवाल आदि उपस्थित थीं। सांसद ने इस मौके पर पुनर्निर्मित एक्जक्यूटिव लाउंज का भी उद्घाटन किया।
दुमका हावड़ा स्पेशल ट्रेन को हावड़ा डिवीजन रामपुरहाट के लोको पायलट अनिल कुमार अन्नू और असिस्टेंट लोको पायलट संजय कुमार शील के साथ सीएलआई शफीक चला कर लें गये। इसी के साथ रविवार से दुमका इलेक्ट्रिक कनेक्टिविटी से भी जुड़ गया है। यहां बताते चलें कि असिस्टेंट लोको पायलट संतोष कुमार शील दुमका शिवपहाड़ के गिधनी पहाड़ी रोड के रहने वाले हैं।