घाटशिला- ओलचिकी हुल वाइसा के नेतृत्व में आज झारखण्ड बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है। आन्दोलनकारियों ने आज सुबह से दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल डिविजन के चिरूगोड़ा पैसेंजर हाॅल्ट पर रेल मार्ग जाम कर दिया है। आन्दोलनकारियों ने रेलवे ट्रैक पर बैठे हैं और महिलाओं ने नृत्य कर रही है। इससे टाटा-खड़गपुर सेक्शन के पर ट्रेन परिचालन पूर्ण रूप से ठप्प है। रेल प्रशासन ने विभिन्न स्टेशन पर ट्रेनों को रोक दिया गया है। चाकुलिया स्टेशन पर इस्पात एक्सप्रेस को रोक दी गयी है। इधर, घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में बाजार बंद हैं। आन्दोलनकारियों ने तीन सूत्री मांगों के समर्थन में आज झारखण्ड बंद आहूत किया है। इसमें मुख्य मांग है झारखण्ड में ओलचिकी लिपि से शिक्षा देने, झारखण्ड ओलचिकी एकेडेमी गठन एवं सरकारी कार्यालय में ओलचिकी लिपि की मान्यता देने शामिल हैं।