नई दिल्ली
IRCTC News: भारतीय रेल में यात्रा करने वाले लोगों को जल्द ही ट्रेन में पका हुआ गरमा गरम खाना मिल सकेगा। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन या आईआरसीटीसी अपने किचन को खोलने की तैयारी कर रही है। इस महीने के अंत तक रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों को गरमा गरम खाना खाने को मिल सकता है। रेलवे बोर्ड के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बारे में एक आदेश जल्द ही जारी किया जा सकता है।
इस समय मिलता है ready to eat फ़ूड
इस समय भारतीय रेलवे चाय, कॉफी, स्नेक और रेडी टू ईट फूड ही मिलते हैं। इसमें नूडल्स, राजमा चावल और सूप आदि शामिल हैं। भारतीय रेल की ट्रेनों में लंबी दूरी की ट्रेन में यह सुविधा मिलती है। इस महीने के अंत तक कोरोना संकट से पहले की तरह अपना पसंदीदा खाना खाने को मिलेगा। इस बारे में एक रेलवे अधिकारी ने कहा, “अब देशभर में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं तो रेल यात्रियों की तरफ से डिमांड आ रही है कि रेलवे के किचन में बनकर बिकने वाला रेगुलर खाना शुरू किया जाए।”
IRCTC के फूड प्लाजा खुले
इस साल दुर्गा पूजा के पहले आईआरसीटीसी ने हावड़ा, आसनसोल, दुर्गापुर और न्यू जलपाईगुड़ी पर अपने फूड प्लाजा को शुरू कर दिया था। यह पूछे जाने पर कि यात्रियों के लिए ऑन बोर्ड कैटरिंग सेवा एवं अन्य सुविधाएं कब तक शुरू होंगी, आईआरसीटीसी के अधिकारियों ने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला जल्दी लिया जा सकता है।
रेलवे बोर्ड के आदेश का इंतजार
आईआरसीटीसी के एक अधिकारी ने कहा कि इस बारे में रेलवे बोर्ड से आदेश आने का इंतजार किया जा रहा है। जैसे ही रेलवे बोर्ड से कोई आदेश आता है इस सेवा की शुरुआत की घोषणा की जा सकती है। इंडियन रेलवे की टिकट और टूरिज्म कंपनी आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक कंपनी अपनी सेवा दोबारा चालू करने की तैयारियां शुरू कर चुकी है। कोरोनावायरस संकट की वजह से ट्रेन में गरमा गरम खाना उपलब्ध कराने की योजना को विराम दे दिया गया था। रेलवे बोर्ड जल्द ही एसी में सफर करने वाले यात्रियों को बेडरोल और ब्लैंकेट देने के मसले पर भी फैसला ले सकता है। मार्च 2020 के बाद से ही रेलवे ने कैटरिंग बिजनेस पर रोक लगा दी थी।