गया के पास मालगाड़ी के 53 डिब्बे बेपटरी,धनबाद,गया के बीच रेल सेवा बाधित, पुरुषोत्तम राजधानी सहित कई ट्रेनों के मार्ग बदले

कोडरमा,
धनबाद मंडल के कोडरमा और मानपुर रेलखंड के मध्य गुरपा स्टेशन पर आज प्रातः 06.24 बजे कोयला लदे मालगाड़ी के 53 वैगन पटरी से उतर गए जिसके फलस्वरूप अप एवं डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
गया-धनबाद रूट पर घाटी से उतरते समय एक मालगाड़ी का ब्रेक फेल हो गया। इससे मालगाड़ी की रफ्तार 150KM प्रति घंटे तक पहुंच गई। गुरपा स्टेशन से पहले इसे स्लिप साइडिंग करके रोकने की कोशिश की गई। इस दौरान कपलिंग टूटने से उसकी 57 बोगियां पलट गईं। वहीं इंजन एक बोगी को लेकर दौड़ता रहा। हालांकि बोगी रगड़ खाने और स्लिप साइडिंग की वजह से 400 मीटर दूर जाकर इंजन भी रुक गया।

हादसा बुधवार सुबह 6 बजे अप लाइन में हुआ। रेल हादसे के बाद अप और डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कई ट्रेनों को जहां-तहां खड़ा किया गया है। 10 से ज्यादा ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।

इस हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है। इसमें इंजन 58 में से सिर्फ एक डिब्बे को लेकर तेजी से दौड़ता दिख रहा है। संभावित हादसे को टालने के लिए आनन-फानन में स्टेशन खाली कराया गया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। रेलवे अफसरों ने मालगाड़ी को डिरेल करने की तैयारी भी कर ली थी। लेकिन जैसे ही इंजन और उसके पीछे की बोगी स्लिप साइडिंग के लिए दूसरी पटरी पर ले जाए गए, तेज रफ्तार की वजह से उसके पीछे की बोगियों का बैलेंस बिगड़ा गया और 57 बोगियां पलट गईं।
53 वैगन पटरी से उतर जाने के फलस्वरूप अप एवं डाउन लाइन पर रेल याजायात बाधित है । संरक्षा के मद्देनजर इस रेलखंड पर चलने वाली ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार अस्थायी बदलाव किया गया है:
हाजीपुर रेल मंडल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसर
🔹 *ट्रेनों का आंशिक समापन*

1. दिनांक 26.10.2022 को धनबाद से प्रस्थान करने वाली 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो में ।

2. दिनांक 26.10.2022 को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस का आंशिक समापन धनबाद में ।

3. दिनांक 26.10.2022 को गया से प्रस्थान करने वाली 13546 गया-आसनसोल एक्सप्रेस का आंशिक समापन टनकुप्पा में ।

4. दिनांक 26.10.2022 को आसनसोल से प्रस्थान करने वाली 13545 आसनसोल-गया नहीं चलेगी ।

🔹 *ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन:*

1. दिनांक 26.10.2022 को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली 12381 हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

2. दिनांक 26.10.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

3. दिनांक 26.10.2022 को पटना से प्रस्थान करने वाली 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-डेहरी ऑन सोन-गढ़वा रोड-टोरी के रास्ते ।

4. दिनांक 26.10.2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 12319 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया आसनसोल-झाझा, पटना-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते ।

5. दिनांक 25.10.2022 को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली 12260 बीकानेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया-किऊल- झाझा के रास्ते ।

6. दिनांक 25.10.2022 को अजमेर से प्रस्थान करने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।

7. दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12382 नई दिल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।

8. दिनांक 24.10.2022 को जम्मूतवी से प्रस्थान करने वाली 13152 जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया गया- किऊल- झाझा के रास्ते ।

9. दिनांक 25.10.2022 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12444 आनंद विहार टर्मिनस-हल्दिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं.-पटना-झाझा-आसनसोल के रास्ते ।

10. दिनांक 25.10.2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12802 नई दिल्ली-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया डेहरी ऑन सोन-गढवा रोड-बरकाकाना-मुरी के रास्ते ।

धनबाद मंडल के अंतर्गत गुरपा में मालगाड़ी के अवपथन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा हेतु जारी रेलवे हेल्पलाइन-,
DHANBAD –8102928627
GOMOH–9471191511
KODERMA–9334837103

Share this News...