जमशेदपुर
टाटानगर से गुजरने और खुलने वाली मुंबई, पुणे व अहमदाबाद मार्ग की 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रेलवे ने 6 से 14 अगस्त के बीच अप-डाउन में दिन बदलकर रद्द किया है. नागपुर मंडल रेलवे के कंथन स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को लेकर यह आदेश हुआ है, जो शुक्रवार शाम को दक्षिण पूर्व जोन से टाटानगर स्टेशन व चक्रधरपुर मंडल में आया है.
रेलवे के अनुसार 6 से 14 अगस्त तक टाटानगर से इतवारी एक्सप्रेस रद्द है, जबकि अन्य ट्रेनों को अलग-अलग दिन में रद्द किया गया है. ट्रेन रद्द होने के कारण चार महीने की शिड्यूल से टिकट बुकिंग कराने वाले सैकड़ों यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी. वहीं, रोज के लोकल यात्रियों को ज्यादा परेशानी होगी. दूसरी ओर, हावड़ा, शालीमार व संतरागाछी से मुंबई, पुणे, अहमदाबाद नांदेड़, शिरडी, पोरबंदर व इतवारी तक हजारों यात्री को टिकट रिफंड में लाखों रुपये लौटाना पड़ेगा.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
नांदेड़-संतरागाछी साप्ताहिक हावड़ा-शिरडी साईं साप्ताहिक, शालीमार-ओखा एक्सप्रेस, शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस, शालीमार -मुंबई एक्सप्रेस रद्द रहेगी.