Jamshedpur, 9 Oct: जिला पुलिस प्रशासन ने दुर्गा पूजा को मद्देनजर ट्रैफिक नियमों में बदलाव किया है जिसके तहत 11 अक्टूबर से लेकर 14 अक्टूबर तक सुबह 4:00 बजे से लेकर दिन के 11:00 बजे तक भारी वाहनों का आवागमन जारी रहेगा वहीं इस अवधि में दिन के 11:00 बजे से लेकर सुबह 4:00 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी ।विसर्जन के दिन 15 अक्टूबर को सुबह 6:00 बजे से लेकर रात के 11:00 बजे तक शहर में किसी तरह के भी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। यह संयुक्त आदेश जिला उपायुक्त सूरज कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तमिलवानन के द्वारा जारी किया गया है
इसके साथ ही दोपहिया वाहनों में सवारी करने वाले दोनों सवारों को हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा, बिना मास्क के वाहन चलाने पर प्रतिबंध रहेगा, तेज और प्रेशर हॉर्न पर रोक रहेगी , वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करना, नशा करना प्रतिबंधित रहेगी । किसी भी अंजान वस्तु को ना छूने की सलाह दी गयी है। ऐसी किसी वस्तु को देखने पर 100 नंबर पर डायल कर नजदीकी थाना और पुलिस प्रशासन को सूचना देंने को कहा गया है। पूजा के दौरान नशा, छेड़खानी ,हुल्लड़ करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।