Jamshedpur,7 April: भाजपा नेता विकास सिंह ने उलीडीह थाना पर प्रदर्शन किया और जाम किया। लगभग दो घंटे तक सैकड़ों लोगों के साथ थाना के समीप अपने समर्थकों के साथ जमे रहे । ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ जमकर नाराबाजी की गई । बताया जाता है कि कल मानगो संकोसाई महावीर कॉलोनी की रहने वाली कंचन देवी अपने भाई अभय कुमार उपाध्याय के साथ दोपहर लगभग 2:30 बजे अपने घर जा रही थी । उलीडीह थाना के समीप छिप कर बैठे ट्रैफिक सिपाही डंडा लेकर अचानक उनकी गाड़ी के समीप आ गए और गाड़ी में डंडा मारने लगे जिससे अभय उपाध्याय की गाड़ी अनबैलेंस हो गई और उनकी बहन कंचन देवी गाड़ी सहित बीच सड़क पर गिर गई ।उनके माथे से खून बहने लगा पैर हाथ छिल गए ।यह सब देख ट्रैफिक पुलिस के सारे जवान मौके से भाग गए ।किसी ने उसे राहत पहुंचाने का काम नहीं किया ।अचेत अवस्था में पड़ी अपनी बहन को बड़ी मुश्किल से अभय स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल ले गए ।उसके माथे में बारह टांके लगे । कमर से लेकर पैर तक पूरा पैर जख्मी हो गया। लगभग तीन घंटे बाद कंचन देवी को होश आया । कंचन देवी के परिजन ने भाजपा नेता विकास सिंह को पूरे मामले की जानकारी दी। जब विकास सिंह ने ट्रैफिक डीएसपी को दूरभाष पर मामले से अवगत कराया तो ट्रैफिक डीएसपी ने बताया वह हजारीबाग में है, 9 तारीख को आने के बाद मामले को देखेंगे। तब विकास सिंह ने अपने समर्थकों के साथ थाना में जाकर ट्रैफिक पोस्ट का घेराव किया और थाना गेट को घंटों जाम रखा। मौके में ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने बताया स्वयं मामले को देखूंगा और उस जवान के ऊपर कार्रवाई करूंगा। घायल के भाई अभय कुमार उपाध्याय ने ट्रैफिक पुलिस पर मुकदमा दर्ज किया । ट्रैफिक अफसरों ने बताया कि दोबारा ऐसा घटना नहीं होगी। चेकिंग छिप के नहीं की जाएगी । आज जाम कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह के साथ राजेश साहू ,अमरिंदर पासवान ,सुशील शर्मा ,दीपक सुंडी, अरुण पांडे ,विजय ओझा ,जितेंद्र साव, सुशीला शर्मा ,भारती देवी, छोटेलाल सिंह, मनोज ओझा, राम सिंह कुशवाहा ,शिव साहू ,विनय कुमार, राकेश लोधी ,संजीत शर्मा, जीतू गुप्ता ,मोनू चौहान हरकदेव प्रजापति, हेमंत सिंह, सुरेश प्रसाद, राजू श्रीवास्तव, दुर्गा दत्ता, निशांत बाजपेई, राहुल मालाकार, सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
।