मतदान खत्म होते ही होगी टोल की दरों में बढोतरी

रांची: दो जून से नेशनल हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों की जेब ढीली करने की तैयारी चल रही है. एनएचएआई की ओर से निर्मित हाइवे में टोल टैक्स लगाने के लिए कवायद शुरू कर दी गयी है. टोल टैक्स में बढोतरी इस वित्तीय वर्ष के शुरूआत एक अप्रैल से ही होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते वाहन चालकों को राहत मिल गयी थी, और एक जून तक टोल नहीं बढने का आदेश भारत सरकार की ओर से भेजा गया था. एनएचएआई ने झारखंड सहित सभी राज्यों के रिजनल पदाधिकारियों को पत्र लिखकर लोकसभा आम चुनाव के आखिरी चरण (एक जून) तक टोल में वृद्धि नहीं करने का निर्देंश दिया था, हालांकि सभी राज्यों ने टोल वृद्धि का प्रस्ताव तैयार भी कर लिया था, लेकिन इसे टाल दिया गया था.

अब आखिरी चरण का चुनाव जल्द संपन्न होने वाला है. ऐसे में एक जून की रात 12 बजे के बाद से टोल वृद्धि करने की तैयारी चल रही है. एनएचएआई की ओर से इस संबंध में मार्गदर्शन भी मांगा गया है. टोल की वृद्धि पांच रुपये से 15 रुपये तक होगी. संबंधित टोल प्लाजा के जरिये टोल की वसूली होगी. हालांकि, सूत्रों के अनुसार ओरमांझी पुनदाग में टोल प्लाजा में टोल दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की जायेगी.

Share this News...