टाटा मोटर्स : टीएमएसटी की परीक्षा में
300 से ज्यादा परीक्षार्थियों ने लिया हिस्सा, आज शाम तक रिजल्ट
Jamshedpur,10 April : TATA MOTORS, जमशेदपुर प्लांट के निबंधित कर्मचारी पुत्रों को टाटा मोटर्स स्किल ट्रेनी स्कीम (TMST) के लिए लिखित परीक्षा ली गयी। यह परीक्षा टेल्को के शिक्षा निकेतन स्कूल में हुई। जानकारी के अनुसार 324 अभ्यर्थियों में 320 शामिल हुए। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इन अभ्यर्थियों के लिए तीन पालियों में परीक्षा ली गई। पहली पाली सुबह 8.30 बजे, दूसरी 10.30 तथा तीसरी 12.30 बजे से हुई। परीक्षा समय से पहले परीक्षार्थी कतारबद्ध होकर सेंटर में अंदर गए। पहले तमाम अभ्यर्थियों के हाथों को सैनिटाइज किया गया। टेस्ट में इंग्लिश, मैथ्स, जेनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछा गया। अभ्यर्थियों के अनुसार मैथ कुछ कड़ा रहा, जबकि अंग्रेजी व जी के अच्छा गया। परीक्षा का रिजल्ट आज शाम तक निकलने की उम्मीद जताई जा रही है। टेल्को लेबर ब्यूरो के नोटिस बोर्ड पर यह रिजल्ट शाम 5 बजे से पहले चस्पा किया जा सकता है।