जमशेदपुर। टीएमएच एक बार फिर कोरोना महामारी निपटने के लिए तैयार है। टीएमएच के सलाहकार डॉ राजन चौधरी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी कमी आ गई थी वही जनवरी-फरवरी से मुंबई समेत कई राज्यों में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही हैं वही अब पूरे देश में भी कोरोना की दूसरी दूसरी लहर लोगों को शंकर मिस कर रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के आंकड़े को देखें तो देशभर में करीब 82 हजार कोरोना मरीज मिले हैं जिले में लगातार मरीज मर गए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस के स्वभाव में बदलाव देखने को मिल रहा है यदि कोई परिवार का एक से 2 सदस्य पॉजिटिव होते हैं तो पूरे परिवार का सदस्य सदस्य भी पॉजिटिव होने की संभावना रहती है उन्होंने कहा कि फिलहाल टीएमएच में सभी तरह की सुविधाएं लगातार जारी है। शुक्रवार को करीब 1100 लोगों की जांच की गई जिनमें 16 पॉजिटिव मिले हैं। करीब 10 दिन पहले टीएमएच में कोरोना के 8 मरीज भर्ती थे। फिलहाल 80 मरीज ती है। उन्होंने कहा कि टीएमएच में बेड की संख्या कम कर दी गई थी। अभी कोरोना मरीजों के लिए 18 आईसीयू में व 180 बेड हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों में करीब 10 गुना अधिक बढ़ोतरी हो रही है।