Tinplate Hospital : महिला की मौत के बाद हंगामा

Jamshedpur,18 March: टिनप्लेट अस्पताल में कथित लापरवाही से कुंती देवी नामक एक अवकाशप्राप्त कर्मचारी पत्नी की मौत पर सुबह से हंगामा चला. परिजनों का कहना है कि दिवंगत महिला ने दो दिन पहले इसी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन ली । कुछ देर बाद छाती में दर्द और बेचैनी की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।चिकित्सकों ने हार्ट अटैक की बात कही और आई सी यू में भर्ती किया लेकिन समय पर उचित उपचार के अभाव में उनकी मौत हो गयी । इसे डॉक्टरों की लापरवाही बताते हुए परिजन पूर्वाह्न से अस्पताल में विरोध करते रहे। गोलमुरी थाना भी पहुंचा। कंपनी वाईस प्रेजिडेंट हरजीत सिंह इन लोगों से बात करने पहुंचे और शिकायत लिख कर देने को कहा जिसपर उन्होंने 3 दिनों में जांच पूरी करने का भरोसा दिया
। शव को परिजनो ने आई सी यू से निकालने नही दिया। परिजनों का कहना है समय पर समुचित सलाह या उपचार नही दिया गया जबकि अस्पताल सूत्रों का कहना है कि चिकित्सक ने टिन प्लेट अस्पताल से मरीज को अन्यत्र हायर सेंटर में ले जाने को कह दिया था क्योंकि हृदय रोग संबंधी सुविधाएं यहां नहीं हैं।

इस मौत का वैक्सीन से संबंध था या हृदयाघात यह तय अन्त्यपरीक्षण से ही स्पष्ट हो सकता है।परिजनों के समर्थन में भाजपा के बबुआ सिंह, कांग्रेस के राजेश चौधरी,सामाजिक संगठन से अनिल ठाकुर, आदि उपस्थित थे। मृतका 10 नंबर बस्ती की निवासी थीं। उनके पति और कंपनी के वी आर एस प्राप्त कर्मचारी जय मंगल शर्मा की मृत्यु के अभी एक माह भी नहीं हुए हैं। इनके एक पुत्र अखबार जगत से जुड़े हैं ,जबकि अन्य तीन अलग अलग क्षेत्रों में हैं। बड़े पुत्र अशोक शर्मा अस्पताल में विरोध की अगुवाई कर रहे थे।

Share this News...