Jamshedpur,18 March: टिनप्लेट अस्पताल में कथित लापरवाही से कुंती देवी नामक एक अवकाशप्राप्त कर्मचारी पत्नी की मौत पर सुबह से हंगामा चला. परिजनों का कहना है कि दिवंगत महिला ने दो दिन पहले इसी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन ली । कुछ देर बाद छाती में दर्द और बेचैनी की शिकायत पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।चिकित्सकों ने हार्ट अटैक की बात कही और आई सी यू में भर्ती किया लेकिन समय पर उचित उपचार के अभाव में उनकी मौत हो गयी । इसे डॉक्टरों की लापरवाही बताते हुए परिजन पूर्वाह्न से अस्पताल में विरोध करते रहे। गोलमुरी थाना भी पहुंचा। कंपनी वाईस प्रेजिडेंट हरजीत सिंह इन लोगों से बात करने पहुंचे और शिकायत लिख कर देने को कहा जिसपर उन्होंने 3 दिनों में जांच पूरी करने का भरोसा दिया
। शव को परिजनो ने आई सी यू से निकालने नही दिया। परिजनों का कहना है समय पर समुचित सलाह या उपचार नही दिया गया जबकि अस्पताल सूत्रों का कहना है कि चिकित्सक ने टिन प्लेट अस्पताल से मरीज को अन्यत्र हायर सेंटर में ले जाने को कह दिया था क्योंकि हृदय रोग संबंधी सुविधाएं यहां नहीं हैं।