टिंकू हत्याकांड में सन्नी सिंह और रोहित मिश्रा का सरेंडर, रंजीत झा को पुलिस ने लिया रिमांड पर

जमशेदपुर
सोनारी के अजय शाह उर्फ टिंकू हत्याकांड के दो आरोपियों ने पुलिस की बढ़ती दबिश को देखते हुए कोर्ट में सरेंडर किया है. इसमें जुगसलाई के सन्नी सिंह सरदार के अलावा आदित्यपुर का रहने वाला रोहित मिश्रा शामिल है. जानकारी के मुताबिक जुगसलाई पुलिस के समक्ष दोनों ने सरेंडर किया है. उसके बाद दोनों को सोनारी थाना ले जाकर पूछताछ करने का सिलसिला जारी है. वहीं, इस हत्याकांड में पहले ही सरेंडर कर चुके बागबेड़ा के जुआ-मटका अड्डा संचालक रंजीत झा को भी पूछताछ के लिए सोनारी पुलिस ने 48 घंटे के रिमांड पर लिया है. उससे भी पूछताछ में अजय शाह उर्फ टिंकू हत्याकांड से जुड़े कई पहलुओं के खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है. इस बीच हत्याकांड के मुख्य आरोपी जुगसलाई के मनीष सिंह की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. इसे लेकर सघन छापेमारी की जा रही है. बता दें कि बीते 29 जुलाई को सोनारी सी रोड में अजय शाह उर्फ टिंकू की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस इस मामले में मुख्य शूटर गुड्डू हैदर समेत चार लोगों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.

Share this News...