कोरोना से बचाव को सरकार के गाइडलाइन के पालन करने की अपील
जमशेदपुर, 27 मार्च : टिमकेन कंपनी में इंस्पेक्शन टेबल व फिनिश प्रोडक्ट को मोडिफाइड किया जाएगा. टिमकेन यूनियन की कमेटी मीटिंग में उत्पादन बढ़ाने को लेकर यह सुझाव कमेटी सदस्यों को दी गई, जिस पर सहमति जताते हुए यूनियन पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि इस पर प्रबंधन से बातचीत कर उसे लागू कराया जाएगा. कमेटी सदस्या को बताया गया कि सभी कर्मचारियों व उनके परिजनों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी जिसका खर्च कंपनी उठायेगी.
शनिवार को यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट एल पी सिंह के नेतृत्व में कमेटी मीटिंग हुई. बैठक की शुरूआत में वेज रिवीजन व बोनस समझौते की जानकारी एलपी सिंह ने दी. उन्होंने कमेटी सदस्यों को सवालों का जवाब देते हुए यूनियन की उपलब्धियों के बारे में बताया.
कमेटी सदस्यों को कोरोना की रोकथाम के लिए मॉस्क पहनने व सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई. कंपनी में शारीरिक दूरी बनाकर काम करने का सुझाव दिया गया. वहीं बताया गया कि यूनियन के आग्रह पर कर्मचारियों व उनके परिजनों को वैक्सीन दिलाने की व्यवस्था की जाएगी, जिसका पूरा खर्च कंपनी उठाएगी. वहीं कंपनी की उत्पादन-उत्पादकता बढ़ाने में प्रबंधन को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया गया. उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रबंधन को सुझाव भी दिया गया जिस पर बातचीत करने का निर्णय हुआ. यूनियन में आस्था जताते हुए उसकी मजबूती की दिशा में काम करने का संकल्प लिया गया. बैठक में सभी पदाधिकारी व कमेटी मेंबर शामिल हुए. यूनियन के महामंत्री गिरवरधारी व डिप्टी प्रेसीडेंट ने कर्मचारियों को होली की बधाई दी.