जमशेदपुर : टिमकेन वर्कर्स यूनियन चुनाव में बुधवार को बड़ा उलटफेर हुआ । सत्ता पक्ष से एक ओर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व झामुमो नेता आस्तिक महतो चुनाव जीत गए है। आस्तिक महतो को 120 वोट मिले है, वहीं विपक्षी जहीर अहमद सिद्दीकी को 90 वोट मिले। सत्ता पक्ष की ओर से महामंत्री पद के प्रत्याशी रहे गिरवरधारी चुनाव हार गए है, उन्हे पूर्व महामंत्री रहे विजय यादव के हाथो हार मिली है। गिरवरधारी को 88 वोट मिले जबकि विजय यादव को 122 वोट मिला। इतना ही नहीं सत्ता पक्ष से डिप्टी प्रेसीडेंट रहे एलपी सिंह भी चुनाव हार गए है।
211 कर्मचारियों ने किया मतदान
टिमकेन वर्कर्स यूनियन चुनाव में बुधवार को कंपनी परिसर में मतदान हुआ। बुधवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक 211 कर्मचारियों ने मतदान किया। शाम 5 बजे के बाद मतगणना हुई। चुनाव में आॅफिस बियरर के 13 पद के लिए 27 प्रत्याशी कमेटी सदस्यों के लिए 15 पद लिए 26 प्रत्याशी मुकाबले में थे।
आफिस बियरर चुनाव :
अध्यक्ष- 1 पद – आस्तिक महतो(120), जहीर अहमद सिद्दीकी(90)
महामंत्री-1 पद – विजय यादव(122), गिरवरधारी(88)
कोषाध्यक्ष-1 पद – अजय कुमार भौतिका (119), स्वप्न कुमार महतो(92)
डिप्टी प्रेसीडेंट-2 पद – अनिल कुमार पांडे(112), रविन्द्र प्रसाद(106), अनिल कुमार सिंह(100), एलपी सिंह(94)
वाइस प्रेसीडेंट- 4 पद- पवन कुमार शर्मा(131), सुधीर कुमार राय(121), सुभाशीष प्रधान(102),वीरेन्द्र प्रसाद(100) आरके प्रसाद(99), संजय दत्ता(86), विश्वजीत महतो(87), अनंत कुमार(84)
अस्सिटेंट सेक्रेटरी – 4 पद – जयंतो चट्टोपाध्याय(114), कमलेश कुमार यादव(107), नरेन्द्र कुमार गुप्ता(106), आरके वर्मा(98) ,राकेश कुमार सिन्हा(96), शिवशंकर पालित(96), शक्तिपद महतो(92), संतोष कुमार(93), राजीव मंडल(23)।