चांडिल में युवक ने स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, गिरफ्तार

चांडिल । सरायकेला- खरसावां जिले के चांडिल स्थित गांगुडीह पुनर्वास कॉलोनी में शुक्रवार की रात को गांव के ही शुकु मांझी ने स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा को तोड़ने की आवाज सुनकर गांव के लोग पहुंचे तथा युवक को पकड़ कर उसकी पिटाई कर दी। वहीं, चांडिल पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया। बताया जाता है कि 10 जुलाई वर्ष 2014 को गांगुडीह पुनर्वास स्थल में बाबा तिलका मांझी की उक्त प्रतिमा का अनावरण किया गया था। इधर, बैठक कर तिलका कल्याण समिति ने स्वतंत्रता सेनानी बाबा तिलका मांझी के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने का विरोध किया। वहीं, प्रशासन से बाबा तिलका मांझी के नया प्रतिमा लगाने की मांग की। सदस्यों का कहना था कि बाबा तिलका मांझी स्वतंत्रता सेनानी थे। इस संबंध मेंL समिति का एक प्रतिनिधि मंडल चांडिल थाना पहुंचे तथा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा। कहा कि बाबा तिलका मांझी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने से लोगों के भावना को ठेस पहुंचा है तथा धरोहर को नुकसान पहुंचाया है। इस मौके पर धनीराम मांझी, गुरूचरण किस्कू, श्यामल मार्डी, मांझी बाबा बितन मांझी, कालीचरण मांझी आदि शामिल थे।

Share this News...