संगठनों व राजनीतिक दलों ने दी शहीद तिलका मांझी को श्रद्धांजलि

आदिवासियों की जमीन हड़पने वालों को उखाड़ फेंकना अब मूल उद्देश्य : कपूर बागी

चांडिल । स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा शहीद तिलका मांझी उर्फ जोबरा पहाड़िया का आज जन्म जयंती मनाया गया। चांडिल के चिलगु तिलका मोड़ पर स्थित प्रतिमा पर विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। यहां शहीद स्मारक समिति की ओर से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कपूर बागी के नेतृत्व में झारखंड आंदोलनकारियों, विभिन्न ग्राम सभा के सदस्यों, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। इस दौरान तिलका बाबा अमर रहें, वीर बिरसा अमर रहें, सिदो कान्हू अमर रहें, चांद – भैरव अमर रहें आदि के नारों से चिलगु मोड़ गूंज उठी। इस अवसर पर कपूर बागी ने कहा कि झारखंड के तमाम शहीदों ने अपनी जमीन और स्वाभिमान बचाने के लिए संघर्ष किया, जीवन का बलिदान दिया है। उनकी शहादत को नमन कर औपचारिकता पूरी करने से शहीदों का सपना पूरा नहीं हो सकता है। शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए हमें भी उनकी राह पर चलना होगा, उनके विचारों के अनुसार काम करना होगा। कपूर बागी ने कहा कि आदिवासियों की जमीन हड़पने वालों को उखाड़ फेंकना ही अब उनका मूल उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में आदिवासियों की जमीन लूट हो रही हैं। आवाज उठाने वाले आदिवासियों को डराया जा रहा है, प्रताड़ित किया जा रहा है। इस मौके पर मानसिंह मार्डी, काराण हांसदा, फकीर माझी, रूपाई माझी, लम्भु किस्कु, अनूप महतो, कृष्णा महतो, बाबूलाल सोरेन, मिठुन माझी, दुर्योधन हांसदा, संजय किस्कु, बिजय कुम्हार आदि मौजूद थे।

झामुमो व आजसू ने किया नमन

ईचागढ़ के झामुमो विधायक सविता महतो, झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला सचिव लालटू महतो समेत कई झामुमो नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चिलगु स्थित शहीद तिलका मांझी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि दी। इसके पहले
आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, केंद्रीय सचिव रविशंकर मौर्या, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप समेत कई आजसू कार्यकर्ताओं प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

Share this News...