चक्रधरपुर में वज्रपात से फेरीवाले की मौत, पेड़ के नीचे आना हुआ जानलेवा

Chakradharpur,21 June: वज्रपात से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक फेरी कर कपड़ों की बिक्री करता था। शाम करीब 6 बजे फेरी करने वाले 3 व्यक्ति कपड़ों की फेरी करके चाईबासा से चक्रधरपुर लौट रहे थे। अचानक बारिश शुरू होने पर तीनो एक पेड़ के नीचे रुक कर अपने कपड़ों पर प्लास्टिक बाँध रहे थे। तभी अचानक आसमानी बिजली लगने से एक व्यक्ति कि तत्काल ही मौत हो गयी और 2 लोग घायल हो गए। रास्ते से गुज़र रहे मज़हर और आसिफ ने उन्हें देखा तो एम्बुलेंस और चाईबासा थाना में जानकारी दी।

Share this News...