जमशेदपुर
जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर तीन नियर बोरा स्कूल के पास रहने वाली तीन साल की बच्ची अनन्या खरकई नदी में बह गई. घटना गुरुवार दोपहर डेढ़ बजे की है. उस वक्त अनन्या अपनी पड़ोस की युवती के साथ नदी किनारे घूमने आई थी. अनन्या के डूबने के बाद युवती दौड़ कर बस्ती गई और घटना की जानकारी दी. उसके बाद बस्ती से परिजन और लोग भागते हुए नदी किनारे पहुंचे. इस दौरान अपनी बेटी को बचाने के लिए रोते बिलखते हुए मां लीला देवी ने भी नदी में छलांग लगा दी, जिसे बस्ती वासियों ने खींचकर बाहर निकाला. अनन्या के पिता कृष्णा नन्द वर्मा बिष्टुपुर में सुरक्षा गार्ड की ड्यूटी करते हैं वे भी भागे भागे मौके पर पहुंचे. घटना की सूचना पाकर कदमा थाना प्रभारी अशोक कमार राम, व अन्य समाजसेवी मौके पर पहुंचे. स्थानीय गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम अनन्या की तलाश नदी में कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक दो घंटे में बच्ची को रेस्यक्यू किया जा रहा है. बस्ती के लोगों में इसे लेकर सन्नाटा पसरा हुआ है.