आज रात 22.40 बजे 9241067720 नंबर से चमकता आईना के सम्पादक के मोबाइल नंबर 9934328015 पर फोन कर आयोजक रंजीता वर्मा ने चमकता आईना पोर्टल पर चल रही रिपोर्ट पर अपनी भड़ास निकाली और उसके बाद फोन कुछ गैर जिम्मेदार लडकों को पकड़ा दिया जिन्होंने अनाप-शनाप बका और प्रेस उजाडऩे की धमकी दी।
पोर्टल संचालक ने व्हाट्सएप ग्रुप में कई लोगों को बनाया एडमिन
धालभूम एसडीएम के संज्ञान में आते ही हुए लेफ्ट
त्रिकालदर्शी सेवा समिति और इसके ऑफिसियल व्हाट्सग्रुप में नये नये जुड़े एक पोर्टल संचालक ने अपने पोर्टल के नाम से भी व्हाट्सएप ग्रुप संचालन करता है. ग्रुप की विश्वसनीयता ऐसी है कि आज भी उक्त ग्रुप के एडमिन के रुप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री के निजी आप्त सचिव रहे स्व. मणीन्द्र चौधरी सहित धालभूम एसडीएम पीयूष सिन्हा को जोडक़र रखा गया है. धालभूम एसडीएम को जब यह प्रकरण संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल ही उक्त ग्रुप से लेफ्ट हो गये. उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को उनकी अनुमति के बिना ग्रुप में जोडऩा या एडमिन बनाना कानूनन अपराध है. अगर भविष्य में कोई भी व्यक्ति ऐसा करते हुए मिलेंगे तो कानून के सुसंगत धाराओं के तहत जिला प्रशासन कार्रवाई भी कर सकता है. मणीन्द्र चौधरी का निधन हुए कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन आज उन्हें उक्त ग्रुप में एडमिन बनाकर रखा गया है. इससे साफ समझा जा सकता है कि लोगों की आस्था के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जा रहा है.
विदित हो कि चमकता आईना वेबसाइट पर उक्त कथा से संबंधित एक रिपोर्ट चल रही थी जिसमें इस बात का उल्लेख किया गया कि कथावाचक प्रदीप मिश्रा के 5 फरवरी से प्रस्तावित पांच दिवसीय कथा आयोजन में सशरीर वही लोग सीधे श्रवण और उनके दर्शन का लाभ ले सकेंगे, जिनके पास प्रतिव्यक्ति कम से कम 5 हजार नकद रुपये आयोजन समिति को चुकाने की कूबत हो. अगर नजदीक से और आगे बैठकर आप श्रवण या दर्शन करना चाहें तो कम से कम प्रति व्यक्ति 25 हजार और अधिकतम एक लाख रुपये देने की क्षमता होनी चाहिये.
आचार्य मिश्रा के यूट्यूब पर प्रवचन प्रसारित होते हैं, लोग उन्हें चाव से सुनते हैं. भारतवर्ष में धर्म के प्रति आस्था और संत महात्माओं के प्रति श्रद्धा सनातनी संस्कृति का हिस्सा है. लेकिन संत महात्मा उनके पास आनेवालों को यही सलाह देते हैं कि गुरु के पास खाली हाथ न जाएं. कुछ भी न हो तो पान पत्ता, सुपारी या फूल-फल ही लेकर आना चाहिये. यह प्रेम का बंधन होता है. लेकिन यहां जमशेदपुर में आचार्य प्रदीप मिश्रा के कथा आयोजन के लिये जिस ढंग से उगाही हो रही है, उसके लिये न शायद आचार्य जी ने अनुमति दी होगी न ही उन्हें इसका संज्ञान होगा.
आयोजन समिति द्वारा आयोजन का खर्च निकालना एक लक्ष्य हो सकता है, लेकिन पूरे कार्यक्रम को एक इवेंट की तरह प्रस्तुत कर भारी भरकम प्रवेश शुल्क की वसूली, समाज के गण्यमान्य और प्रतिनिधि संस्थाओं से दूरी, मीडिया की उपेक्षा आश्चर्यचकित करनेवाला है. आयोजन समिति में कौन कौन लोग हैं, खर्च का क्या बजट है और उसकी व्यवस्था का क्या लक्ष्य है, इसकी कोई परिकल्पना किसी को नहीं मालूम. मीडिया ने जब पता करने की कोशिश की तो बड़ा ही गैर जिम्मेदारीपूर्ण जवाब मिला कि मीडिया से आयोजन को कोई मतलब नहीं. आसाराम बापू भी बड़ा रसूख रखते थे और मीडिया पर इस तरह की टीका टिप्पणी कर हमेशा चर्चा में आ जाते थे.
उल्लेखनीय है कि कथा का आयोजन डोबो में हो रहा है. चंदा उगाही और कथा सुनने की चाहत रखनेवालों से पास निर्गत करने के नाम पर जर्बदस्त उगाही हो रही है. शहर में घूम-घूमकर चंदा के नाम पर पैसा लिया जा रहा है, जिसका हिसाब-किताब कौन रख रहा है, इसकी जानकारी नहीं दी जा रही है. त्रिकालदर्शी सेवा समिति के नाम से रातों रात एक संस्था बनी है, जिसकी स्वयंभू अध्यक्ष रंजीता वर्मा नामक महिला है.
आम तौर पर धार्मिक आयोजन करनेवाले लोग किसी विशेष एकाउंट या डीडी बनाकर ही सहयोग राशि प्राप्त करते हैं, ताकि उस एकाउंट का ऑडिट कर लोगों तक जानकारी साझा की जा सके. लेकिन यहां यह बात नहीं है. संपन्न लोगों को नकद (कैश) देने पर ही जोर दिया जा रहा है. बताया जाता है कि आयोजन में सहयोग के लिये राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पास भी आयोजकगण गये थे. उन्होंने अपने कार्यालय से जब आयोजन के प्रस्ताव और आयोजकों के बारे में जानकारी प्राप्त कराई तो वे इसके लिये तैयार नहीं हुए. जबकि आयोजकों ने मीडिया में यह बात प्रसारित करने की कोशिश की थी कि बन्ना गुप्ता भी कथा आयोजन में साथ हैं. पता चला कि आयोजन के लिये मुख्त: तीन लोग अधिकृत हैं. इसमें एक रंजीता वर्मा, दूसरी उनकी सगी बहन तथा तीसरा अज्ञात है.
कथा सुनने के लिये चुकानी पड़ेगी हैसियत के अनुसार फीस
कथा सुनने की इच्छा रखनेवाले भक्तों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ रही है. आयोजकों ने कुछ ही दिनों में ऐसी व्यवस्था खड़ी कर दी कि इसके लिये भक्तों को मोटी रकम चुकानी पड़ेगी. मिली जानकारी के अनुसार वहां प्रवेश पाने के लिये पास के नाम पर कम से कम 5001 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं. 5001 रु. देनेवाले को सबसे पीछे स्थान मिलेगा, जबकि बैठने के अलग-अलग कैटेगरी के आधार पर 11 हजार, 21 हजार, 51 हजार तथा एक लाख रुपये तक रुपये लिये जा रहे हैं. आयोजकों ने इस बात को मीडिया से छिपाकर रखी है. इस तरह के इंटरटेनमेंट और प्रवेश शुल्कवाले कार्यक्रमों के लिये इंटरटेनमेंट टैक्स, जीएसटी, आयकर में छूट आदि के प्रावधान होते हैं. अब संबंधित विभागों को देखना है कि कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है या वहां भी ‘खाता न बही, मैडम और उनके शागिर्द जो कहे वही सही’ चल रहा है. इस क्रम में एक रोचक बात यह भी पता चली है कि आयोजन में लगे स्वयंसेवकों को बैच देने के लिये 1100 रुपये लिये जा रहे हैं. उसी तरह आज कलश यात्रा में 251 रुपये प्रति महिला वसूल कर उन्हें शामिल किया गया.