टीएमएच सिरम इंस्टीट्यूट से खरीदेगी कोविशिल्ड वैक्सीन, टीएमएच में ब्लैक फंगस दवा का स्टॉक खत्म मरीजों के भर्ती लेने में बड़ी परेशानी, आज से कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देना बंद


जमशेदपुर। एक और राज्य सरकार लोगों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा रही है तो वहीं दूसरी ओर कोविशिल्ड वैक्सीन की खरीदारी के लिए टीएमएच भी लगातार प्रयासरत है। टीएमएच के सलाहकार डॉक्टर राजन चौधरी ने कहा कि टीएमएच का सिरम इंस्टीट्यूट से संपर्क हो गया है टीएमएच भुगतान कर कोविशिल्ड वैक्सीन खरीदेगी। वहीं टीएमएच में ब्लैक फंगस की दवा खत्म हो गई है जिससे इस तरह की बीमारी के मरीजों का भर्ती होना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि टीएमएच में ब्लैक फंगस का एक मरीज का इलाज चल रहा है जो पहले कोरोना पॉजिटिव था लेकिन अब नेगेटिव आ गया है। उन्होंने कहा कि दो संदिग्धों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है क्योंकि उसमें ब्लैक फंगस के लक्षण है। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि उन्हें ब्लैक फंगस है या नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस के मरीजों के बढ़ने की संभावना है क्योंकि कोरोना मरीजों में स्टेरॉइड की दवा का उपयोग किया जाता है। इस दवा के अधिक उपयोग से ब्लैक फंगस का खतरा रहता है। कैंसर मरीजों में भी स्टेरॉयड की दवा दी जाती है। उन्होंने कहा कि स्टेरॉयड की दवा का अधिक उपयोग भी नुकसान करता है इसलिए बिना डॉक्टरी सलाह के दवा का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर का 17 मई की शाम पत्र जारी हुआ है जिसमें कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी नहीं देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि मंगलवार से टीएमएच ने भी गाइडलाइन का पालन करते हुए कोरोना मरीजों को प्लाज्मा थेरेपी देना बंद कर दिया है आईसीएमआर ने माना है कि कोरोना मरीजों के लिए प्लाज्मा थेरेपी अधिक कारगर नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नई दिल्ली के अस्पताल से प्लाज्मा थेरेपी कोरोना मरीजों को देने का काम शुरू हुआ था जिसके बाद देशभर के अस्पताल में दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि कोरोना के एक मरीज पर कम से कम 5 दिनों में 6 रेमडीसीविर इन्जेक्शन दिया जाता है। टीएमएच में प्रतिदिन 175 से 200 रेमडीसीविर इंजेक्शन की खपत है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर कम होती जा रही है लेकिन तीसरी लहर के लिए भी अलर्ट रहने की जरूरत है। इसके लिए टीएमएच लगातार तैयारी में जुटी हुई है।

Share this News...