करनाल: पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए हरियाणा के वीर सपूत विनय नरवाल के नाम से सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. वीडियो में कपल डांस करते हुए दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो में जो कपल डांस कर रहा है. वो विनय नरवाल और उनकी पत्नी हैं. हालांकि, विनय की बहन दृष्टि नरवाल ने इस वीडियो को पूरी तरह फर्जी करार दिया है.
विनय नरवाल के नाम से वायरल वीडियो की सच्चाई: गुरुवार को करनाल में मीडिया से बातचीत के दौरान विनय नरवाल की बहन दृष्टि नरवाल ने साफ किया कि ये वीडियो उनके भाई के नहीं हैं और इस तरह की गलत जानकारी फैलाने से परिवार को गहरा दुख पहुंचा है. दृष्टि ने कहा “ऐसी झूठी वीडियो ना दिखाएं. गलत और फर्जी वीडियो फैलाना मेरे भाई की शहादत का अपमान है. कृपया बिना परिवार की जांच के इसको ना दिखाया जाए.”
क्या है विनय और हिमांशी नरवाल के डांस के वायरल वीडियो की सच्चाई?
विनय की पहन की अपील: विनय की बहन दृष्टि ने भावुक होते हुए कहा “मेरे भाई ने देश के लिए अपनी जान दी. उनके नाम पर गलत वीडियो फैलाना उनकी शहादत का अपमान है.” उन्होंने मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि विनय के बारे में कोई भी जानकारी या वीडियो शेयर करने से पहले परिवार से संपर्क जरूर किया जाए. दृष्टि ने यह भी बताया कि परिवार पहले ही शोक में डूबा है, और इस तरह की अफवाहें उनकी भावनाओं को और ठेस पहुंचा रही हैं.
वीडियो की हकीकत: जानकारी के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर दो वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें एक जोड़े को डांस करते हुए दिखाया गया है. कुछ यूजर्स ने इन वीडियो को विनय नरवाल का बताकर शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से फैलने लगे. हालांकि, सोशल मीडिया पर ही कई लोगों ने इन वीडियो पर सवाल उठाए और कहा कि ये वीडियो किसी और जोड़े के हैं. फिलहाल विनय की बहन ने इन वीडियो का खंडन करते हुए इसे फर्जी बताया है. जिस कपल का ये वीडियो है. वो भी सामने आया है.
वायरल वीडियो में कौन हैं? सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. वो असल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर यशिका शर्मा और आशीष सहरावत का है. दोनों ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सामने आकर इस बात की पुष्टि की है. यशिका ने कहा “हम जिंदा हैं, हम उस हमले में नहीं थे, हम नहीं जानते कि कैसे हमारा वीडियो शहीद का बताकर वायरल किया जा रहा है. इस झूठी खबर से ना सिर्फ हमें सोशल मीडिया पर नफरत झेलनी पड़ी, बल्कि परिवार और करीबी लोग भी घबरा गए.”