शहर के सभी पार्क खुल गए परंतु थीम पार्क क्यों है बंद ?

जमशेदपुर : राज्य सरकार के आदेश के तहत शहर के प्रमुख जुबली पार्क, निक्को पार्क समेत अधिकांश पार्क खोल दिए गए हैं। परंतु नैसर्गिक वातावरण से परिपूर्ण वन विभाग का टेल्को स्थित थीम पार्क अब भी बंद है। थीम पार्क के मुख्य दो गेट पर ताला लगा हुआ है। यही नहीं गेट के माध्यम से अंदर पैदल जाने वाले के लिए भी गेट पूरी तरह से बंद है। इससे ना केवल शैलानी बल्कि सुबह शाम सैर करने वाले, टहलने तथा योग, एक्सरसाइज करने वाले लोग भी इससे वंचित हैं। इसको लेकर गोविंदपुर, टेल्को समेत कई स्थानों के लोग परेशान हैं। इस संबंध में गेट खोलने एवं आवाजाही से संबंधित प्रश्न पूछने पर यहां के केयरटेकर कहते हैं कि वन विभाग के अधिकारियों से बात करें।

पिछले साल गैंगरेप के बाद पार्क बंद का मिला था आदेश

पूरे लॉकडाउन के दौरान आंशिक रूप से थीम पार्क खुले हुए थे ताकि लोग टहलने, योग, एक्सरसाइज करने पार्क में आना-जाना कर सके। परंतु यहां घटी एक घटना के बाद पार्क पूरी तरह बंद कर दिया।
घटना 11 अगस्त 2020 की है। बिरसानगर थाना अंतर्गत पंजीकृत कांड के अनुसार अपने नानी घर गदड़ा जा रही नाबालिग को उसके प्रेमी ने बहला-फुसलाकर थीम पार्क घुमाने ले गया। इस दौरान वहां अन्य चार युवक पहुंचकर नाबालिग के साथ गैंगरेप किया। इसके बाद नाबालिग को अगवा कर आसनबनी के एक स्कूल ले गए जहां रातभर सभी ने दुष्कर्म किया। नहाने के बहाने से तलाब गई पीड़िता ने किसी के फोन से घर को इसकी जानकारी दी। बाद में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को पकड़ कर 13 अगस्त 2020 को जेल भेज दिया। खास बात है कि इन पांचों आरोपियों में दो सगे भाई भी थे। बताया जाता है कि उसी दिन एसपी के आदेश से थीम पार्क सभी आमजनों के लिए बंद कर दिया गया।

थोड़े दिनों बाद खुल जाएंगे थीम पार्क

थीम पार्क बंद रखने मामले में डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने बताया कि पार्क के अंदर मेंटेनेंस कार्य चल रहा है तथा वर्षा ऋतु के दौरान पौधरोपण किया जा रहा है। थोड़े दिनों बाद पार्क आमजनों के लिए खोल दिया जाएगा।

Share this News...