डीजे बजाने का कर रहे थे विरोध,खूंटी में पूर्व मुखिया की हत्या, 2 गिरफ्तार

खूंटीः जिला के डड़गमा गांव में पूर्व मुखिया रीड़ा भेंगरा की हत्या कर दी गई. गांव में आयोजित सरहुल पर्व में डीजे बजाने के लिए वे मना कर रहे थे. इसी बात को लेकर मामला बिगड़ा और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उनकी मौत हो गई.

खूंटी थाना क्षेत्र की यह घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है. घटना की रात गांव में ही ग्राम सभा कर एक आरोपी को पकड़ पुलिस के हवाले किया जबकि दूसरा आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना के दूसरे दिन मृतक के परिजनों ने गांव के एतवा मुंडा और उसके साले बुधराम पाहन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.

पुलिस एवं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार डड़गमा गांव में शुक्रवार रात सरहुल पर्व का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम के दौरान गांव में डीजे बज रहा था और डीजे की धुन पर लोग पारंपरिक डांस कर रहे थे. इसी दौरान पूर्व मुखिया ने डीजे बजाने का विरोध किया. उनका कहना था था डीजे की पारंपरिक मुंडारी बाजा बजाया जाए. इसी बात को लेकर गांव के लोगों के बीच कहासुनी हो गई और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी.

इस पिटाई के दौरान दो लोगों ने उसपर पत्थर से हमला कर दिया जिससे वो बेसुध हो गए. गांव वालों ने किसी तरह उसे उठाकर सदर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पूर्व मुखिया की मौत के बाद गांव में विशेष ग्राम सभा की बैठक हुई जहां एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया जबकि दूसरे आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार किया गया.

खूंटी थाना प्रभारी अरुण कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें शुक्रवार देर शाम घटना की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस गांव पहुंच पूरे मामले की जांच की गई और जांचोपरांत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. एतवा पाहन और उसके साले बुधराम पाहन के द्वारा हत्या किए जाने की बात ग्राम सभा द्वारा बताया गया. कांड को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि परिजनों के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर दोनो को न्यायिक हिरासत में भेजाया जाएगा.

Share this News...