विजया गार्डन में 60 लाख की चोरी, शहर की सबसे बड़ी रिहायशी कालोनी की घटना से सनसनी

मर्चेंट नेवी के चीफ इंजीनियर के घर से कैश एवं गहनों पर किया हाथ साफ
जमशेदपुर 1 जून संवाददाता: शहर की सबसे बड़ी रिहायशी कालोनी विजया गार्डन में करीब 60 लाख की चोरी एक घर में होने से सनसनी फैल गई। मिली जानकारी के अनुसार डुप्लेक्स 509 12 फेज एच रोड निवासी श्यामसुन्दर पांडे (मर्चेन्ट नेवी चीफ इंजिनियर) के यहंा चोरो ने ताला तोडक़र नकद समेत कुल 60 लाख के गहनों की चोरी कर ली.घटना 29 मई से 31 मई के बीच कही जाती है.बताया जाता है कि सारी घटना मे सीसीटीवी कैमरा में कैद है पुलिस मामले की जांच कर रही है घटना क ी सूचना मिलने पर घटना स्थल पर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत व डीएसपी ने छानबीन की है.घटना के सम्बंध में भुक्त भोगी पंाडे ने बताया कि वे परिवार के साथ 29 मई को आयोध्या मंदिर के दर्शन के लिये गये थे। मंदिर के दर्शन करने के बाद बनारस पहुंचे थे जिन्हे परिवार के साथ दो जून को लौंटना था बकायादा टिकट भी करायी गयी थी उसी बीच आज सुबह में घर की देखरेख व माली का काम करने वालीने फोन के माध्यम से सूचना दी कि घर में चोरी हो गयी है सभी नीचे व ऊपरी तल्ला के कुल तीन कमरो व एक हॉल के तालो को तोडक़र चोरी को घटना को अंजाम दिया गया उन्होने बताया कि विडियो कॉल के माध्यम से सारी वारदात को उसने दिखाया है। चोर घर में मुख्य गेट से प्रवेश कर गये , वे चौखट उखाडक़र ताला तोड़क़र घर में घुस गये। चोरो ने कमरो मे रखी तीन चार आलमीरा समेत कबर्ड व बाक्स वाले पलंग के लॉकर तोडक़र व खोलकर नकद लगभग 75 हजार कैश समेत सोना व चांदी के लगभग 60 लाख के गहने ले गये। चोर गहनों को लेने के बाद खाली डब्बा फेंक कर चले गये । वही हॉल में कई जगह थूक के भी निशान हैं। गहनों में जो भी था सब ले गये। परिवार में जनेऊ का कार्यक्रम था जिसके लिये खरीददारी की थी.पिता नीचे बने कमरो में रहते है ेउनके कमरे में लगे कबर्ड को भी ेचोरो ने उखाड़ ड़ाला है.कीमती कपडे भी ले गये दो कमरा एक हाल है जबिक ऊपर में तीन रुम नीचे है.

फ्रोटो

Share this News...