सुंदरनगर में गृहभेदन, मकान मालिक मुज़्ज़फरपुर जा रहे थे, बीच रास्ते लौटे

Jamshedpur,7 Dec: सुंदरनगर थाना अंतर्गत कृष्णानगर रोड नंबर पांच निवासी रेल कर्मी रामकृपाल चौधरी के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने देर रात नकदी समेत लाखों रुपये के जेवर की चोरी कर ली. श्री चौधरी कल रात ही रात 9 बजे टाटा-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे.आज सुबह पड़ोसी ने घटना की जानकारी दी. इसके बाद वे वापस लौट रहे हैं. सूचना पर सुंदरनगर की  पुलिस जांच के क्रम में मौके पर पहुंची थी और मुआयना किया. 

पड़ोसी ने देखा दरवाजा खुला था

पड़ोसी राजेश कुमार अपने घर से बाहर निकले थे। तब बच्चों को लेने के लिए स्कूल वैन पहुंची थी. इसके बाद उन्होंने देखा कि रामकृपाल चौधरी के मकान का दरवाजा खुला हुआ है. उन्हें आशंका हुई तो फोन कर रामकृपाल चौधरी से इसकी जानकारी ली. तब पता चला कि घर में चोरी हुई है. 

कमरे के भीतर बिखरे पड़े थे सामान

जब राजेश कुमार कमरे के भीतर गये तब देखा कि गोदरेज अलमारी खुली हुई है और घर के भीतर सभी सामान बिखरे पड़े हैं. जेवर का कवर भी बाहर ही पड़ा हुआ था. 

भाई के गृहप्रवेश में जा रहे थे मुजफ्फरपुर

रामकृपाल चौधरी के भाई ने नया मकान मुजफ्फरपुर में बनाया है. उसी गृहप्रवेश में शामिल होने के लिए वे सोमवार की रात छपरा एक्सप्रेस से रवाना हुए थे। सूचना मिलते ही वे बरौनी स्टेशन पर उतर गये और वापस जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये. सुंदरनगर पुलिस का कहना है कि कितने की चोरी हुई है इसका पता मकान मालिक के आने के बाद ही चलेगा।

 

Share this News...