दो राज्यों में द केरला स्टोरी के बैन होने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, निर्माता ने कहा हर दिन हो रहा नुकसान

: पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ के बैन का मामला अब सुप्रीम कोर्ट की चौखट पर पहुंच गया है. फिल्म के निर्माता सुदीप्तो सेन ने पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में लगी रोक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में मदद किए जाने की अपील की है.

निर्माताओं की याचिका को वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने चीफ जस्टिस के सामने पेश किया और कहा, इस मामले को जल्द सुना जाए. इस पर पीठ ने कहा कि उसने मंगलवार को फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार करने वाले केरल उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ एक अलग याचिका पर 15 मई को सुनवाई करना तय किया है और उस दिन इस याचिका पर भी सुनवाई की जाएगी.

साल्वे ने कहा,हमारा रोजाना आर्थिक नुकसान हो रहा है. इस पर पीठ ने याचिका पर 12 मई को सुनवाई की तारीख तय की है।

Share this News...