जमशेदपुर: शहर में पली बढी शहर की बिटिया डॉक्टर इशिका सिंह ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित देश की प्रतिष्ठित परीक्षा में अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है। आयोग की परीक्षा में 206वी में रैंक लाकर अपने परिवार और शहर का नाम रोशन किया है । इससे पहले इशिका एमबीबीएस की पढ़ाई कर्नाटक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट से पूरी कर चुकी है। इशिका ने प्लस टू की पढ़ाई हुबली स्थित केंद्रीय विद्यालय से की थी। इशिका के पिता राजेश कुमार सिंह का टेल्को स्थित खड़ंगाझार में आवास है। ननिहाल प्रकाश नगर टेल्को में है ।वर्तमान समय में इशिका के पिता राजेश सिंह हुबली
में सफल उद्योगपति के रूप में जाने जाते हैं। श्री सिंह टाटा हिताची में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इशिका की माता किरण सिंह हुबली स्थित कॉलेज में प्राध्यापिका है एवं छोटा भाई ऋषित भी मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है । इशिका अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं मामा मामी और घर के बुजुर्गों के आशीर्वाद को देती है।