जमशेदपुर 3 दिसंबर संवाददाता बिष्टुपुर गोपाल मैदान के पास मुख्य सड़क पर पुलिसवाला बनकर महिला के पहने हुए गहने की ठगी कर अपराधी फरार हो गए इस संबंध में महिला के बयान पर अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी करने का मामला दर्ज किया गया मिली जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर की है महिला पैदल जा रही थी तभी मोटरसाइकिल पर दो पहुंचे और और बोले की आगे चेकिंग चल रही है , जो गहने पहने उतार के हमें दे दो डर से महिला ने गहने उतार कर दे दिया। गहनों में कान की बाली सोने की चूड़ी और हार था अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।