टाटा स्टील के समर कैंप में बच्चे मचाएंगे धमाल

गम्हरिया, 18 मई (रिपोर्टर) : टाटा स्टील कॉम्प्लेक्स कॉलोनी परिसर स्थित विद्या ज्योति स्कूल मैदान में दूसरी बार आयोजित समर कैंप में बच्चे जमकर धमाल मचाएंगे. टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट की ओर से शनिवार को समर कैंप का उदघाटन किया गया, जो 15 दिनों तक चलेगा. इसमें टीजीएस कॉलोनी, विद्या ज्योति स्कूल समेत आसपास के बच्चे शिरकत करेंगे. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टिस्को मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय एवं टाटा स्टील ग्रोथ शॉप के मैन्युफैक्चरिंग हेड पंचम कुमार टंग उपस्थित होकर संयुक्त रूप से कैंप का शुभारंभ किया. अतिथियों ने फुटबॉल का किक मारकर एवं बल्ला घुमाकर कैंप का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि राकेश्वर पांडेय ने कहा कि टाटा स्टील अपने कर्मचारियों समेत आसपास के क्षेत्र के बच्चों के लिए इस तरह का खेल प्रतियोगिता का आयोजन करती है जो बहुत ही सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि पहले इस मैदान में लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन होता था, और कॉलोनी के निवासी लुत्फ उठाते थे. कहा कि खेल से बच्चे स्वस्थ रहेंगे. राष्ट्र निर्माण में बच्चे ही देश का भविष्य है. बच्चों की शिक्षा और स्वस्थ जितनी अच्छी होगी देश उतना ही विकास की ओर ब$ढेगा.
इस अवसर पर टंक ने कहा कि खेल से बच्चों का मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है. प$ढाई के साथ साथ बच्चों के लिए खेल बहुत ही आवश्यक है. समर कैंप में कई तरह की एक्टिविटीज होती हैं, जिससे बच्चों का हिडेन टैलेंट सामने आता है. कहा कि दोस्तों संग मौज-मस्ती करने का मौका मिलता है. 19 से 31 मई तक के सुबह 6 से 8 बजे तक के इस आयोजन में फुटबॉल, क्रिकेट, कराटे, क्लाइंबिंग, फन गेम जैसी प्रतियोगिताओं में बच्चे भाग लेकर आनंद उठाएंगे. समारोह में टाटा स्टील स्पोर्टस डिपार्टमेंट के चीफ मुकुल चौधरी, हेड एचआरएम दीपक वर्गीस, संजीव कुमार, दिनेश उपाध्याय, प्रभुनाथ कर्ण, दिलीप महतो, संजय सिंह, उदय शंकर पाठक, संजय तिवारी, विकास वर्मा आदि मौजूद थे.

Share this News...