टाटा स्टील ग्रोथ शॉप जेडीसी के शिविर में 153 यूनिट रक्त संग्रह

जमशेदपुर, 1 मार्च (रिपोर्टर): टाटा स्टील ग्रोथ शॉप जेडीसी की ओर से शुक्रवार को टीजीएस डिस्पेंसरी गम्हरिया में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 153 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. टीजीएस जीएम शरद कुमार के दिशा निर्देश में आयोजित इस शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि इंटक के प्रदेश अध्यक्ष, टीजीएस ग्रोथ शॉप कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष सह जेडीसी चेयरमैन राकेश्वर पांडेय व कंपनी के हेड मैन्युफैक्चरिंग पंचम प्राण लाल टांक ने किया. रक्तदान शिविर में 153 कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लेते हुए रक्तदान किया. यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कर्मचारियों का हौसला बढ़ाते हुए शिविर की सराहना की और कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, न ही किसी जरूरतमंद के लिए रक्त का कोई विकल्प होता है. इस प्रकार यह बहुत बड़ी मानव सेवा है. हेड मैन्युफैक्चरिंग पंचम प्राण लाल टांक ने कहा कि समाज के सभी वर्गों को इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेने की जरूरत है. इस रक्तदान शिविर को ब्रजेश छाबड़ा, एस एन सिंह, बिजेश यतिंद्रन, अमित रॉय, डॉक्टर विवेक, डॉक्टर ओमप्रकाश पांडेय, अवधेश पांडेय, विशिष्ट प्रबंधक संजय कुमार सिंह, एडमिन टीम से उदय शंकर पाठक, संजय तिवारी, कुमार विवेक, वेलफेयर कमिटी के सदस्य रंजन मिश्र, प्रभुनाथ कर्ण, कौशल कुमार, दिलीप महतो और अन्य सदस्यों ने कड़ी मेहनत कर सफल बनाया.

Share this News...