दलाल के बिरसानगर में दो फ़ार्म हाऊस, पुलिस और प्रशासन की मेहरबानी चर्चा में !

टेल्को थाना के चर्चित दलाल फिलहाल शहर में नहीं है। सूत्र बताते है कि चमकता आईना में लगातार छप रही खबर का ही असर है कि टेल्को थाना के नये प्रभारी का स्वागत के बाद से ही वह दिखाई नहीं दिया। कुछ सूत्रों ने दावा किया कि वह आर्म्स के संबंध में छपे खबर से बेहद परेशान है और आर्म्स छिपाने के लिए ही उत्तर प्रदेश के अलग अलग ठिकानों पर घूम रहा हो। हालांकि इसकी पुष्टि अखबार नहीं करती। यह भी बताया जा रहा है कि वह यूपी के कुछ धार्मिक स्थानों का भ्रमण कर रहा है। आज की नई कड़ी में सवाल उठाएंगे टेल्को के चर्चित थाना दलाल पर बिरसा नगर पुलिस, अक्षेस और अंचल कार्यालय की मेहरबानी के क्या कारण हैं।
बिरसानगर थाना की नाक के नीचे कई जगहों पर प्लॉटिंग, फ्लैट के अवैध कब्जा सहित अवैध निर्माण दलाल द्वारा किये जाने के बाद भी पुलिस ने कभी सक्रियता नहीं दिखाई। भूमि कब्जे के खेल में यह पुलिस और दलाल के कमीशन वाले खेल को दर्शाने के लिए पर्याप्त है। बिरसानगर के आस्था ट्विन सिटी के नज़दीक ही छाटन बस्ती में टेल्को के चर्चित दलाल ने आलीशान फ़ार्म हाऊस बनाया है। इसमें लग़ज़री की तमाम सुविधाएं बताई जाती है। कुछ विलायती पक्षियों को भी फ़ार्म हाउस में शोभा बढ़ाने के लिए रखे जाने की खबर सूत्रों ने बताई है। इस फ़ार्म हाउस को यदा कदा कुछ पुलिस अफसरों की सेवा में भी उपलब्ध कराई जाती रही है। अब इस फ़ार्म हाउस में क्या खेल होता होगा यह हम पाठकों के विवेक पर ही छोड़ने हैं। दलाल के एक और चर्चित गेस्ट हाउस हाल ही की पुलिसिया मेहरबानी की उपलब्धि बताई जाती है। बिरसानगर में ही एक दिवंगत पूर्व विधायक के घर से कुछ ही दूरी पर यह गेस्ट हाउस भी टेल्को के ही दलाल की बताई जाती है। विश्वस्त सूत्रों ने बताया की इस गेस्ट हाउस का इस्तेमाल उन विशेष कार्यों में होती है वैसे शब्दों को हम लिखना भी तौहीन समझते हैं। बताया जाता है की whatsapp अथवा एक चर्चित online होटल बुकिंग एप्लिकेशन से भी इस गेस्ट हाउस की सेवाएं मिलती थी। बस्ती की घनी आबादी के बीच ऐसे online booking वाले कमरे किसी खास मकसद के लिए उपयोग में लाया जाता है यह भी किसी से छिपी नहीं है। बहरहाल अब सवाल यह उठता है की आखिर इतने अवैध कारनामों का संचालन बगैर स्थानीय पुलिसिया सांठ गाँठ के तो संभव नहीं लगता। चर्चित दलाल एवं उसके गिरोह पर किन किन थाना प्रभारियों एवं सरकारी अफसरों की मेहरबानी रही है अब यह भी जाँच के प्रमुख विषय है।

Share this News...