टेल्को हत्याकांड, तीन की संख्या में थे हमलावर, रंगदारी की बात आ रही है सामने

चश्मदीद असलम से पूछताछ करती पुलिस

जमशेदपुर 16 नवंबर संवाददाता: टेल्को थाना अंतर्गत आज दिन के 12:00 बजे सीटू तालाब के पास पास मोटरसाइकिल पर सवार 3 अपराधियों ने ठेकेदार सुनील कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद अपराधी तार कंपनी होते हुए भागने में सफल रहे। अपराधियों द्वारा लगभग पांच सात राउंड गोली चलाई गई है गोली सुनील कुमार सिंह के सर पर मारी गई थी घायल सुनील कुमार सिंह को मोटरसाइकिल से ही उठाकर उसके साथ रहे गोलमुरी मस्जिद रोड निवासी मोहम्मद सलमान और साथी टाटा मोटर्स अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शी उसके साथी इंचार्ज सलमान खान का कहना है कि 10:30 बजे सुनील कुमार सिंह अपने आवास बिरसानगर संडे मार्केट से उसके साथ निकले थे वह स्कूटी चला रहा था सुनील कुमार सिंह पीछे बैठे थे घर से हुए चेचिस याडॆ पहुंचे थे अपना कार्यालय का काम निपटने के बाद बाराद्वारी में पैर की फिजियोथैरेपी करने के लिए निकले थे जिन्हें पैर में काफी तकलीफ थी। सीटू तालाब के पास तीन की संख्या में जिनका होलिया दुबला पतला लंबा कद काठी का था जिनके द्वारा पहले एक गोली चलाई गई उसके बाद दूसरी गोली चलाई गई उसे लगा कि उसकी हत्या करने की योजना है उसके बाद अंधा धुंध फायरिंग की गई वह गिर पड़ा देखता
है कि सुनील को गोली लगी है तत्काल उनके बेटों को और अन्य साथियों के फोन कर घटना की सूचना देता है खबर सुनकर परिवार के लोग पहुंचते हैं जिनकी मदद से उसे अस्पताल लाया जाता है 47 वर्षीय सुनील कुमार सिंह mn कार्गो ट्रांसपोर्ट का ठेकेदार है टाटा मोटर्स कंपनी की चेचिस भेजने का काम करता है परिवार के लोगों का आरोप है कि विगत एक वर्ष पूर्व जोजो बेड़ा निवासी अपराधी बिट्टू कामत के द्वारा गोविंदपुर स्थित अटल चौक में रोककर धमकी दी गई थी और बोला था की चेचिस चलानी है तो ₹ चार लाख की रंगदारी देनी होगी नहीं तो हत्या कर दी जाएगी इस संबंध में सुनील के बयान पर गोविंदपुर थाना में एक मामला भी दर्ज किया गया था परिजनों का कहना है कि बिट्टू कामत और उसके साथियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जबकि बताया जाता है कि बिट्टू कामत का हुलिया मोटा कद काठी का है। जबकि हमलावर दुबले पतले लंबे थे एक ने हेलमेट पहन रखा था बाकी खुला चेहरा था परिजनों का कहना है कि बिट्टू कामत के द्वारा समझौता करने के लिए निरंतर दबाव बनाया जा रहा था सुनील कुमार सिंह के तीन बेटे हैं एक का नाम रणधीर सुबोध है। घटना के बाद पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया है सुनील कुमार सिंह स्कूटी पर सवार था। घटना के बाद टेल्को थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार डीएसपी सिटी सुनील कुमार मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया

Share this News...