बिहार की धरती पर तेजस्वी-रशेल का भव्य स्वागत, तेजस्वी यादव ने कहा उनकी पत्नी अब राजश्री नाम से पुकारी जायेगी

पटना लालू यादव के पुत्र, राजद नेता तेजस्वी यादव अपनी पत्नी रशेल के साथ आज राबड़ी आवास पहुंचे ं. दोनों का वहां पारंपरिक स्वागत किया गया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा थी.
पटना एयरपोर्ट पर उनके आगमन को लेकर काफी हलचल रही।
राजद नेता भोला यादव समेत कई लोग एयरपोर्ट पर नजर आये। राजद समर्थकों की भारी भीड़ थी जो तेजस्वी के समर्थन में नारे लगा रहे थे.
तेजस्वी अपने पत्नी के साथ शाम के 7.30 बजे पटना पहुंचेे. राजद कार्यालय सचिव चंदेश्वर प्रसाद ने पत्र जारी कर पार्टी विधायकों को हवाई अड्डा और सर्कुलर रोड पहुंचने को कहा.खरवास शुरू होने से पहले तेजस्वी यादव पटना इसलिए पहुंच रहे हैं। खरमास महीना में पटना आने का संयोग नहीं बन पाएगा। ऐसे में तेजस्वी यादव पत्नी के साथ पटना पहुंचकर अपने कुल देवी देवताओं के दर्शन करेंगे।
अपनी पत्नी के साथ राबड़ी आवास पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा है कि उनकी पत्नी का नाम रशेल है, लेकिन अब वो राजश्री नाम से पुकारी जायेगी. अपनी छोटी बहू का यह नाम लालू प्रसाद ने रखा है और रशेल को भी अपना नया नाम बेहद पसंद है.
शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आये नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई सवालों के जबाव दिये. मामा की नाराजगी पर उन्होंने कहा कि वो बड़े हैं और हम उनका आज भी सम्मान करते हैं. जिन्हें नाराजगी है, कुछ भ्रम हैं हमें उनके बारे में कुछ नहीं कहना है. जिस तस्वीर की बात हो रही है, उसपर यही कहूंगा कि वो उस जमाने की तस्वीर है जब मैं क्रिकेट खेला करता था और मेरी जो पत्नी है वो उस तस्वीर में नहीं है. उस तस्वीर में जो है जो मेरी पत्नी है.
हम युवा हैं और हमारी सोच भी समाजवादी है. हम जाति धर्म विहीन समाज चाहते हैं. हम लोहिया जी के सिद्धांतों पर चलनेवाले लोग हैं. शादी की गोपनीयता पर तेजस्वी ने कहा कि भीड़ में दो परिवारों के बीच संवाद नहीं हो पाता है. हम चाहते थे कि दोनों परिवारों के बीच संवाद हो. इसलिए शादी में बेहद कम लोगों को बुलाया गया.
बहूभोज के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि सबकुछ होगा. बधाई और शुभकामनाओं के लिए तेजस्वी ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी दोनों बिहार के तमाम लोगों का आभार जताते हैं जिन्होंने हमें बधाई और आशिर्वाद दिया है. इससे पूर्व पटना एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी आवास तक राजद कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ रही.

Share this News...