श्रीमन क्लासेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम के प्रथम सत्र में 33 प्रतियोगी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ये लोग गणित,तर्कशास्त्र, सामान्य अध्ययन एवं अंग्रेजी विषय के वस्तुनिष्ठ प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल आये थे।
प्रथम सत्र में ADL स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक, एवं कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार अजय कुमार उपाध्याय को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री मृत्युंजय ,BDO, सरायकेला, अशोक तिवारी (जिला सहकारिता पदाधिकारी, सरायकेला, खरसांवा),श्रीमती निवेदिता (सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा) , पुरुषोत्तम त्रिवेदी ,BDO, डेहरी आन सोन,अधिवक्ता प्रमोद सिंह बुन्देला एवं श्रीमती डॉ0 कविता परमार,जिला पार्षद, जमशेदपुर ने उपस्थित विद्यार्थियों को अपने सम्बोधन से उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में कवि सम्मेलन का उदघाटन भाषण चमकता आईना के सम्पादक जयप्रकाश राय ने दिया।
इस अवसर पर डॉ0 रागिनी भूषण, शैलेंद्र पाण्डेय शैल,सोनी सुगन्धा, दीपक कुमार दीप , सूरज सिंह राजपूत, संतोष चौबे एवं श बसन्त कुमार ने एक से बढ़कर एक रचनाओं के द्वारा उपस्थित श्रोताओं में जोश भर दिया। सभी ने श्रीमन नारायण त्रिगुण के प्रयासों को सराहा।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजकुमार सिंह,(पूर्व उपाध्यक्ष, ज़िला परिषद), पंकज श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष, ज़िला परिषद, जमशेदपुर) , मुकुल मिश्रा, हरिकिशोर तिवारी, विकास सिंह, बटेश्वर पाण्डेय, शम्भू त्रिवेदी, दशरथ चौबे, विजय तिवारी,बैंक यूनियन के के के सहाय, विवेक पराशर,केनरा बैंक के उदय कुमार,यूनियन बैंक से कापरा सोरेन,ग्रामीण बैंक के दीपक गुप्ता एवं दिलीप पाण्डेय के अलावा शहर के प्रबुद्ध जन मौजूद थे।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षकों को सम्मानित किया, इसमे मुख्य रूप से के कमलेन्दु ,राकेश पांडेय, नवनीत सिंह, रश्मि शुक्ला, प्रफुल्ल कुमार दत्ता, जवाहर शर्मा,सुजीत कुमार, दीप चक्रवर्ती ,रंजना चन्दा, दीप्ति एवं श्रीमन नारायण त्रिगुण थे।
पंडित घनश्याम मिश्रा द्वारा स्वास्ति वाचन, मंगलाचरण के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं समापन पण्डित दिलीप पाण्डेय के शांतिपाठ से हुआ।