चांडिल : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड प्रदेश की राज्य कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए निर्णय के आलोक में सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाएं अपनी चार सूत्री मांगों के समर्थन में चार व पांच अक्टूबर को काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करेंगे। इसकी जानकारी देते हुए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष अमर उरांव ने बताया कि शिक्षक-शिक्षकाओं के मान सम्मान को धूल-धूसरित करने के कुत्सित प्रयास के विरुद्ध अस्मिता, ईमानदारी, कर्मठता और समर्पण के रक्षार्थ शिक्षा एवं शिक्षक हित के अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने आंदोलन का बिगुल फूंका है। आंदोलन का शंखनाद करते हुए प्रथम चरण में दो दिनों तक काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत चांडिल अनुमंडल के शिक्षक पूरे प्रदेश के शिक्षकों के साथ शुक्रवार व शनिवार को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आहवान का समर्थन करते हुए शिक्षक व शिक्षिकाओं ने काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए सरकार पर दबाव बनाया।अनुमंडल के चांडिल, ईचागढ़, नीमडीह व कुकडू प्रखंड समेत कपाली नगर परिषद क्षेत्र में स्थित सरकारी विद्यालयों में संघ के आंदोलन का असर देखा गया। संघ से जुड़े शिक्षक व शिक्षिका शनिवार को भी काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे