परिजनों ने शिक्षा विभाग के कार्यालय का किया घेराव
Jamshedpur : शारदामणी हाई स्कूल आम बागान नौवीं क्लास की छात्रा छाया नगर निवासी 14 वर्षीय रितु मुखी को प्रताड़ित ,मारपीट, गाली गलौज और पोक्सो एक्ट के मामले में पुलिस ने शिक्षिका चंद्र दास को गिरफ्तार कर लिया है। साकची थाना में शिक्षिका को रखा गया हैं। थाना प्रभारी अखिलेश मंडल ने बताया कि पीड़िता रितु के बयान पर शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें अपने बयान में कहा है कि 14 अक्टूबर को परीक्षा चल रही थी नकल मारने के आरोप में उसे पकड़ा गया था शिक्षिका चंद्रा के द्वारा उसके प्रताड़ित किया गया मारपीट की कपड़े खुलवा दिए और गाली गलौज भी की है। जिसकी प्रताड़ना से तंग आकर उसने घर पर आकर किरासन तेल डालकर आत्मदाह की है। इसके पहले भी उसके साथ बदसलूकी की गई थी। दूसरी ओर पूरे प्रकरण को लेकर मुखी समाज और छात्र संगठनों के द्वारा स्कूल में भी हंगामा किया गया शिक्षक कार्यालय में हंगामा किया गया हंगामा होने की सूचना मिलने पर साकची थाना सीतारामडेरा की पुलिस मौके पर पहुंचे मामले को शांत कराया गया हंगामे को देखते हुए स्कूल को बंद कर दिया गया प्रदर्शनकारी शिक्षिका की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे लगभग 2 घंटे तक हंगामा होता रहा पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ सीतारामडेरा पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी की गई मालूम हो कि 14 की शाम 5:00 बजे अपने घर पर किरासन तेल डालकर आग लगा ली थी जिसका टीएमएच में इलाजरत है। 323 341 504 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
.घेराव के समय डीएसइ ने कहा था कि घटना के लिये चार सदस्यीय टीम बनायी गयी है. टीम के लोग 48 घंटे के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट देंगे. परिजन स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई और ऋतु के इलाज के खर्च की मांग कर रहे है. इधर, टीएमएच में इलाजरत ऋतु की स्थिति गंभीर बनी हुई है..
आरोपी टीचर चंद्रा दास ने जेल जाने के पहले कहा कि वह स्कूल में अपनी ड्यूटी कर रही थी. छात्रा शुक्रवार को दो बार नकल करते पकड़ी गयी थी. पहली बार उसे छोड़ दिया गया था. इसके बाद फिर उसकी सहेलियों ने ही बताया कि वह फिर से नकल रही है. इसके बाद वह छात्रा को लेकर प्रिंसिपल के पास गयी थी. कपड़े उतारने की बात को टीचर ने बेबुनियाद बताया.