Chakulia,11 July: बहरागोड़ा प्रखंड के साकरा पंचायत अंतर्गत शासन गांव निवासी एवं साकरा भागीरथी संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक शुभेंदु दास (37) का रविवार को शाम अचानक वज्रपात से मृत्यु हो गयी। वज्रपात से वे गंभीर रूप से घायल हुए आयर उन्हें तत्काल उपचार के लिए बहरागोड़ा सीएचसी लाया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पाकर बहरागोड़ा पुलिस सीएचसी पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी कर रही है.
घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार शुभेंदु दास (37) स्कूटी की बैटरी लेकर घर में प्रवेश कर ही रहे थे कि अचानक यह घटना हुई। उनका बांया हाथ एवं पीठ के पीछे गंभीर रूप से ज़ख्म हुआ। शुभेंदु दास साकरा भागीरथी संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक के रूप में 2007 से कार्यरत थे. वे एक मिलनसार शिक्षक थे. शिक्षक की मृत्यु की सूचना पर शिक्षक समाज के साथ-साथ पूरे बहरागोड़ा में शोक की लहर दौड़ गयी है. उनकी पत्नी वीणापानी दास हैं । उन्हें एक 9 वर्ष का पुत्र है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. शुभेंदु दास के तीन भाई है । वह मझला भाई था. इस दुर्घटना से माता-पिता एवं पूरे परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। घटना की सूचना पाकर विधायक समीर मोहंती सीएचसी पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी । विधायक ने आर्थिक सहयोग किया और सरकारी मुआवजा दिलाने की बात कही. इस मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनय कुमार दुबे, भागीरथी संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक श्रीकांत पांडे, भाजपा बहरागोड़ा मंडल के अध्यक्ष राजकुमार कर, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हेमकांत भूंईया, निर्मल दुबे, समाजसेवी संजय प्रहराज, रासबिहारी साहु आदि उपस्थित थे.