जमशेदपुर। आयकर विभाग की ओर से आयकर दाताओं को टीडीएस के प्रति जागरूक करने के लिए जमशेदपुर में चेंबर के व्यापारियों के साथ सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है इसी सिलसिले में जमशेदपुर पहुंचे आयकर आयुक्त टीडीएस बिहार व झारखंड हरिशंकर कुमार लाल ने कहा कि टीडीएस काटकर सही समय पर जमा करना आम जनता के हित में है। उन्होंने कहा कि टीडीएस एक्ट में कुछ नए प्रावधान आए हैं व कुछ बदलाव किया गया है जिसकी जानकारी देने के लिए व्यापारियों को निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि लोग टीडीएस सही समय पर जमा करें जिससे उन्हें रिटर्न लेने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि लोग टीडीएस काट कर समय पर जमा नहीं करते हैं जिससे इसका क्रेडिट नहीं मिलता है और लोगों को रिटर्न लेने के समय परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि झारखंड रेंज के रांची और जमशेदपुर में करीब 450 करोड़ मिसमैच है। जो टीडीएस काटकर समय पर जमा नहीं कर रहे हैं इसके लिए इसी वित्तीय वर्ष में सर्वे शुरू किया जा रहा है। सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान स्पॉट वेरिफिकेशन को बंद कर ई वेरीफिकेशन करने का निर्देश दिया था। अब स्पॉट वेरिफिकेशन का काम शुरू किया जाएगा। इस मौके पर आयकर आयुक्त टीडीएस रेंज दो रांची मनीष झा समेत अन्य आयकर अधिकारी मौजूद थे