टाटा समूह का योगदान राज्य और देश के लिए सराहनीय, सीएम हेमंत , टीसीआईएल के विस्तारीकरण योजना का शिलान्यास

*जमशेदपुर*
जिस प्रकार आज दि टिनप्लेट कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड के विस्तारीकरण हेतु आधारशिला रखी गई है। मुझे उम्मीद है कि यह कार्य ससमय पूरा होगा, जिससे यहां के लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा। सरकार की सोच हमेशा से रही है। राज्य में उद्योग लगेंगे तो रोजगार सृजन होगा। इसके लिए नीतियां बने ताकि अधिक से अधिक उद्योग लगे। सरकार बनने के बाद उद्योग नीति बनी। इस क्रम में कई औद्योगिक घरानों का सहयोग प्राप्त हुआ। टाटा समूह के लोग भी उद्योग नीति की लॉन्चिंग के दौरान उपस्थित थे। इसका बेहतर परिणाम देखने को मिला है। उद्योग नीति का ही प्रतिफल है कि आज टीसीआइएल के विस्तारीकरण हेतु भूमि पूजन किया गया। इससे पूर्व भी बोकारो में सीमेंट फैक्ट्री का विस्तारीकरण हुआ था और वहां से उत्पादन भी शुरू हो चुका है। उपरोक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कही। श्री सोरेन टीसीआईएल के विस्तारीकरण परियोजना के भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

*टाटा समूह का योगदान सराहनीय*

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश और राज्य के विकास में टाटा समूह की बड़ी भूमिका रही है। सरकार का प्रयास है औद्योगिक घरानों से सम्बंध और मजबूत हो। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। टाटा कैंसर हॉस्पिटल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। जल्द यह राज्य की जनता को समर्पित होगा। पर्यटन उद्योग को भी बढ़ावा देने के लिए कई कदम सरकार मजबूती के साथ बढ़ाई है। झारखण्ड का पर्यटन कैसे आगे बढ़े इसके लिए भी कई कार्य किए जा रहे हैं।
इस असर पर टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन ने कहा कि दिल्ली में हुए इन्वेस्टर मीट के दौरान जमशेदपुर में एक्सपेंशन की बात कही थी उसी के तहत किया विस्तारीकरण पहले चरण का किया जा रहा है आने वाले दिनों में दूसरे चरण का विस्तारीकरण होगा इसके पूर्व टीसीआईएल एमडी ने आगंतुकों का स्वागत किया।
इस अवसर पर मंत्री चंपई सोरेन, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक सरयू राय,रामदास सोरेन, सीएम के प्रधान सचिव डी के तिवारी, वंदना डडेल श्रीमती सबिता महतो, मंगल कालिंदी, संजीव सरदार, समीर मोहंती उपायुक्त जमशेदपुर श्रीमती विजया जाधव, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, मैनेजिंग डायरेक्टर सह मुख्य कार्य पदाधिकारी, Tata steel टी वी नरेंद्रन,चीफ कॉरपोरेट सर्विसेज चाणक्य चौधरी, एमडी टीसीआईएल श्आर एन मूर्ति एवं अन्य उपस्थित थे।

Share this News...