प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर से 10 बंदे भारत ट्रेनों का हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ करने जा रहे हैं। खास बात यह है कि टाटानगर को उसे दिन एक साथ तीन-तीन बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का तोहफा मिलने जा रहा है ।टाटा पटना और टाटा बरहमपुर के बाद अब हावड़ा राउरकेला बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी कभी टाटानगर स्टेशन पर ठहराव होने जा रहा है। इसके साथ ही टाटानगर स्टेशन को कुल चार वंदे भारत मिल जायेंगे ।पहले से ही रांची हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर स्टेशन पर ठहरती है मगर 15 सितंबर के बाद एक साथ तीन और वंदे भारत इस सूची में जुड़ जाएंगे ।हावड़ा राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 6:00 बजे खुलेगी, 7:30 बजे खड़गपुर ,9 .15 बजे टाटानगर और 10 .8:बजे चक्रधरपुर पहुंचेगी और सुबह 11:50 पर राउरकेला पहुंचेगी।राउरकेला से दोपहर 1:40 बजे खुलकर 3:15 बजे चक्रधरपुर चार 4.05बजे टाटानगर और 5:58 बजे खड़गपुर होते हुए शाम 7:40 बजे हावड़ा पहुंचेगी। राउरकेला हावड़ा बीच की दूरी या ट्रेन 5 घंटे 50 मिनट में तय करेगी ।अब यह कंफर्म हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटानगर स्टेशन पर 10 वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत करेंगे ।
इनमें
टाटा बरहमपुर
टाटा पटना
हावड़ा गया
हावड़ा राउरकेला
वाराणसी देवघर
हावड़ा भागलपुर
हुबली पुणे
सिकंदराबाद नागपुर
आगरा कैंट बनारस
दुर्ग विशाखापट्टनम
वंदे भारत शामिल हैं। विदित हो कि टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 5:30 बजे टाटानगर से खुलकर मुरी ,बोकारो स्टील सिटी, गोमो , पारसनाथ ,कोडरमा, गया होते हुए दोपहर 12:45 बजे पटना पहुंचेगी। वापसी में दोपहर 2:15 बजे पटना से प्रस्थान कर रात 9:30 बजे टाटानगर आएगी ।टाटा बरहमपुर वंदे भारत सुबह 5:20 बजे टाटानगर स्टेशन से रवाना होगी ।आज टाटापटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ट्रायल रन हो रहा है ।सुबह 5:30 बजे यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से पटना के लिए रवाना हुई और रात को वापस आएगी।