जमशेदपुर ,26 फरवरी (रिपोर्टर): इंतजार अब खत्म हुआ। अब टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म पर दूसरी तरफ से भी यात्री जा सकेंगे। अबतक सिर्फ एक नंबर प्लेटफार्म की ओर से ही प्रवेश व निकास की सुविधा थी। शनिवार की शाम बर्मामाइंस छोर से सेकेंड इंट्री खुल गया। लंबे समय से इस इंट्री गेट के खुलने का लोग इंतजार कर रहे थे। टाटानगर स्टेशन के सेकेंड इंट्री गेट का उद्घाटन सांसद विद्युत वरण महतो व जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी के साथ चक्रधरपुर मंडल के डीआरएम वीके साहू सहित रेलवे के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
्रसेकेंड इंट्री गेट से विभिन्न प्लेटफार्म पर जाने के लिए बना फुट ओवरब्रिज: टाटानगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकडऩे के लिए अक्सर बर्मामाइंस छोर से आने वाले यात्रियों को रेलवे ओवरब्रिज से होकर बिष्टुपुर छोर की ओर उतर कर स्टेशन पहुंचना पड़ता था। लेकिन शाम के समय जब कर्मचारियों की ड्यूटी छुट्टी होती थी तो काफी भीड़ होती थी। कई बार ट्रेन पकडऩे के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी। ऐसे में नई दिल्ली सहित दूसरे शहरों के तर्ज पर स्टेशन में प्रवेश के लिए एक नए छोर का शुभारंभ किया जा रहा है ताकि बर्मामाइंस छोर से आने वाले यात्री उसी तरफ अपनी गाडिय़ों की पार्किंग करे। अनारक्षित टिकट खरीदे और फुट ओवरब्रिज से होकर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक से पांच तक पहुंच सके और आराम से ट्रेन पकड़ सके। इस छोर के शुभारंभ होने से रेलवे ओवरब्रिज पर अब जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
अब पुल पार करने की जरूरत नहीं: शहर से टाटानगर स्टेशन जाने के लिए यात्रियों को स्टेशन के समीप ओवरब्रिज पार करने की जरूरत नहीं रहेगी। पुल से पहले ही सेकेंड इंट्री गेट के माध्यम से स्टेशन के प्लेटफार्म तक पहुंच सकेंगे। इतना ही नहीं, सेकेंड इंट्री गेट के पहले पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर सकेंगे। यहां बने नए टिकट काउंटर से आरक्षित व अनारक्षित टिकट भी ले सकेंगे।
सेकेंड इंट्री गेट पर बना टिकट काउंटर
एक नजर में
168 मीटर लंबा है फुट ओवरब्रिज
04 करोड़ की आई है लागत
06 बनाए गए हैं टिकट काउंटर
1-1 शुरूआत में आरक्षित व अनारक्षित काउंटर होंगे संचालित
6,000 वर्गमीटर है पार्किंग की व्यवस्था
400 दोपहिया वाहन खड़ी करनी की होगी व्यवस्था
200 चार पहिया वाहन हो सकेंगे खड़े