जमशेदपुर 25 फरवरी संवाददाता वर्षों से लंबति बर्मामाइंस से सीधे टाटानगर रेलवे स्टेशन में इंट्री करने की योजना अंतत: धरातल पर पहुंच गई है. शनिवार को बर्मामाइंस में करोड़ों खर्च कर बनाए गए सेकेंड इंट्री गेट को शहरवासियों के लिए खोला जा रहा है. सेकेंट बिल्डिंग से रेलवे स्टेशन में उतरने के लिए 1.90 करोड़ की लागत का फुट ओवर ब्रिज भी तैयार हो चुका है. शनिवार को इस दूसरे नए स्टेशन भवन का उदघाटन शाम चार बजे किया जाएगा. सांसद विद्युत वरण महतो, झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह पूर्वी के विधायक सरयू राय ने शुक्रवार देर शाम रेलवे अधिकारियों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दे दी है. वैसे रेल द्वारा स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता समेत जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रण दिया गया था. इसके अलावा रेल प्रशासन की ओर से चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक समेत स्थानीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उदघाटन को लेकर बर्मामाइंस छोर में मंच बनाया जाएगा.
टिकट बिक्री शुरु, यात्रियों को ये मिलेगी सुविधा
उदघाटन के एक दिन पूर्व शुक्रवार को रेलवे की ओर से सेकेंड इंट्री गेट पर एक-एक रिजर्व व अनरिजर्व टिकट काउंटर को चालू कर दिया गया है. वैसे कोरोना के पहले भी यहां यह सुविधा थी. इसके अलावा यात्रियों के लिए शौच, बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई है. वाहन खड़ा करने के लिए पार्किंग को डेवलप किया जा रहा है. फिलहाल, मौजूदा ठेकेदार संदीप शर्मा के तीन माह के कोटेशन कंट्रेक्ट में ही यहां कुछ पार्किंग स्थल से उसे टिकट काटने का अधिकार है. 28 मार्च से नए ठेकेदार के पास तीन साल के लिए दोनों छोर के पार्किंग संचालन की जिम्मेदारी होगी. जिसमें आधा दर्जन लोगों ने टेंडर डाला है, जो कि प्रक्रियारत है. टेंडर डालने वाले में एक चर्चित माफिया भी शामिल है.
5 वर्षों से लंबति थी योजना
यात्री सुविधा बढ़ाते हुए रेलवे ने करीब 5 साल पहले इस योजना की शुरुआत की थी. बर्मामाइंस छोर पर नया भवन लाखों खर्च कई टारगेट डेट टूटते हुए अंतत: स्थापित हुआ. कोरोना के पूर्व यहां से टिकट बिक्री की जा रही थी. इस दौरान करीब तीन बार भवन का जीर्णोद्धार किया गया. सीधे कहा जाए तो रेल संपत्ति का नुकसान हुआ.
आज भी ठेकेदार के पास कब्जा है जगह
जब सेकेंड इंट्री गेट बना तो रेलवे व तत्कालीन ठेकेदार के बीच लेनदेन का मसला सामने आया. उसके बाद बिल्डिंग के बाहर रेलवे की जमीन पर आज तक ठेकेदार ने कब्जा कर रखा है.
शहर की आधी आबादी को होगा लाभ
स्टेशन सेकेंड एंट्री का काम पूरा होने से शहर की आधी आबादी को इसका लाभ पहुंचेगा. इसमें बर्मामाइंस, टेल्को, गोलमुरी, बारीडीह, साकची, सिदगोड़ा, बाराद्वारी, मानगो, गोविंदपुर, जेम्को आदि क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा. रेल यात्री बर्मामाइंस स्टेशन पार्किंग में ही अपनी कार और बाइक को खड़ी कर सकते हैं. इसके बाद ठीक बगल में ही टिकट काउंटर भी बनाया गया है. वे टिकट लेकर आसानी से प्लेटफार्म नंबर 5 से लेकर एक तक जा सकेंगे.
हटाया जाएगा सब्जी बाजार
बर्मामाइंस में सेकेंड इंट्री गेट के पास सब्जी बाजार को हटाने की योजना है. इसके अलावा आसपास अन्य दुकानदारों को भी नोटिस दिया गया है . जिसके कारण दुकानदारोंंं में हड़कंप मचा हुआ है