बर्मामाइंस गेट पर यात्री सुविधा के तहत कई नए कार्य होंगे-DRM,खड़गपुर की तर्ज पर बनेगा टाटानगर में रेलकर्मियों के लिए पार्किंग

डीआरएम निरीक्षण करने पहुंचे
जमशेदपुर,
टाटानगर स्टेशन में रेल कर्मियों की पार्किंग खड़गपुर स्टेशन की तर्ज पर बनाई जाएगी. चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने बुधवार सुबह टाटानगर स्टेशन निरीक्षण के दौरान रेलकर्मियों की पार्किंग निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग को जल्द से जल्द काम खत्म करने का आदेश दिया, ताकि रेल कर्मचारियों को वाहन खड़ी करने में दिक्कत नहीं हो. इस दौरान डीआरएम ने बर्मामाइंस गेट का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा बर्मामाइंस गेट पर यात्री सुविधा के तहत कई नए कार्य होंगे. मंडल विकास योजना पर काम कर रहा है. डीआरएम ने कहा कि रेलवे माल गोदाम में काम निर्माण कार्य के कारण रोका गया है. यार्ड को बंद करने की योजना नहीं है. माल गोदाम से रेलवे की लोडिंग व ढुलाई पहले की तरह जारी रहेगी

Share this News...