जमशेदपुर 14 सितंबर टाटा पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21893 को 15 सितंबर को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। टाटानगर स्टेशन पर 6 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी। इन ट्रनों का नियमित परिचालन 18 सितंबर से होगा। रेलवे द्वारा इस वावत सूचना और समय सारणी जारी कर दी गई है। टाटा पटना, टाटा बरहमपुर और हावड़ा राउरकेला, हावड़ा पटना, देवघर बनारस, हावड़ा भागलपुर वंदे भारत को पीएम टाटानगर स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार 22 सितंबर से इस ट्रेन का नियमित परिचालन होगा। एक और अपडेट यह आया है कि टाटा पटना वंदे भारत सप्ताह में एक दिन डाल्टेनगंज पलामू होकर चलेगी। इस दिन की समय सारणी कुछ अलग होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस पलामू के डालटनगंज और गढ़वा रोड रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. साउथ ईस्टर्न रेलवे की तरफ से एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में बताया गया कि रविवार को वंदे भारत 21893 टाटानगर से खुलेगी और पटना जाएगी.
वंदे भारत ट्रेन कहां से कितने बजे खुलेगी
टाटानगर-पटना वंदे भारत सुबह 5.30 बजे टाटानगर से खुलेगी, जो चांडिल में 6.10, मुरी में 7.13, बरकाकाना में 8.30, डाल्टनगंज 10.42, ग?वा रोड 11.50, सोननगर 13.10, गया 14.30 और पटना में 15.55 पर पहुंचेगी. वहीं, 21984 पटना टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस 13.20 में खुलेगी, जो गया में 14.40, सोननगर में 15.55, ग?वा रोड 17.35, डालटनगंज 18.03, बरकाकाना 20.50, मुरी 21.50, चांडिल 22.53, टाटानगर 23.55 में पहुंचेगी.
गया-हावड़ा वंदे भारत का शेड्यूल
पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि 02304 गया-हावड़ा वंदे भारत गया से 11:00 बजे खुलकर 12:05 बजे कोडरमा, 13:25 बजे पारसनाथ, 14:30 बजे धनबाद, 15:40 बजे आसनसोल, 16:25 बजे दुर्गापुर रुकते हुए 19:00 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 18 सितंबर से 22303/22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन किया जायेगा.
देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का शेड्यूल
इसी तरह 02249 बैधनाथ धाम-वाराणसी वंदे भारत का उद्घाटन स्पेशल बैधनाथ धाम से 11:00 बजे खुल कर 11:15 बजे जसीडीह, 13:20 बजे किऊल, 15:15 बजे नवादा, 16:25 बजे गया, 18:15 बजे सासाराम व 19:55 बजे डीडीयू रुकते हुए 21:00 बजे वाराणसी पहुंचेगी. अगले दिन 16 सितंबर से 22500/22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित होगा.
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत का शेड्यूल
भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन शुक्रवार को सफल रहा. रविवार को इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस ट्रेन को बांका होकर चलाया जा रहा है. रविवार को यह उद्घाटन स्पेशल ट्रेन बनकर चलेगी. भागलपुर से सुबह 11 बजे ट्रेन रवाना होगी और 11:30 बजे बाराहाट, 12:05 बजे मंदार हिल, 13:10 बजे हंसडीहा, 13:50 बजे नोनीहाट, 14:35 बजे दुमका, 15:55 बजे रामपुरहाट, 17:00 बजे बोलपुर शांति निकेतन रूकते हुए 20:00 यानी रात 8 बजे हावड़ा जाएगी. यह ट्रेन 17 सितंबर से स्थायी तौर पर आम यात्रियों के लिए चलेगी. 6 घंटे में भागलपुर से हावड़ा का सफर लोग करेंगे.
360 KM की दूरी केवल 5 घंटे 45 मिनट में, सोमवार से दौड़ेगी देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान सोमवार को देश की पहली ‘वंदे मेट्रो’ सेवा की शुरुआत करेंगे. ट्रेन अहमदाबाद से भुज तक चलेगी. पश्चिम रेलवे (अहमदाबाद मंडल) के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शनिवार को कहा कि अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से अनारक्षित और वातानुकूलित है. उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेन के प्रस्थान से कुछ समय पहले काउंटर से टिकट खरीद सकेंगे.
ट्रेन में एक साथ 1150 यात्री बैठकर कर पाएंगे यात्रा
देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन में एक साथ 1150 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है जबकि 2,058 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे. पश्चिम रेलवे ने इस सप्ताह की शुरुआत में इस मेट्रो ट्रेन का प्रायोगिक परीक्षण किया था.
पश्चिम रेलवे के अधिकारियों के अनुसार, अहमदाबाद-भुज वंदे मेट्रो ट्रेन नौ स्टेशनों पर रुकेगी और 110 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से 360 किलोमीटर की दूरी पांच घंटे 45 मिनट में तय करेगी.
देश की पहली वंदे मेट्रो का शेड्यूल इस प्रकार
देश की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन भुज से सुबह 5.05 बजे रवाना होगी और सुबह 10.50 बजे अहमदाबाद जंक्शन पर पहुंचेगी. ‘वंदे मेट्रो’ को स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत की तर्ज पर डिजाइन किया गया है जिसका हर डिब्बा पूरी तरह वातानुकूलित होगा. वंदे मेट्रो ट्रेन को टकराव-रोधी प्रणाली (कवच) के साथ-साथ अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है.