जमशेदपुर। टाटा वर्कर्स यूनियन की आज सुबह 11,30 बजे से इमरजेंसी कमिटी मीटिंग बुलाई गई है, जिसमें यूनियन नेतृत्व व टाटा स्टील प्रबंधन के बीच यूनिफॉर्म ग्रेड स्ट्रक्चर को लेकर चल रही बातचीत की जानकारी दी जाएगी। माना जा रहा है की टाटा स्टील कर्मचारियों का नए ग्रेड स्ट्रक्चर पर आज समझौता हो जायेगा नया ग्रेड स्ट्रक्चर बन जायेगा। इससे 12 हजार कर्मचारी प्रभावित होंगे।
मालूम हो कि कल ही टाटा स्टील के कोक प्लांट के कमेटी सदस्य आर सी झा यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी को पत्र लिखकर कमेटी सदस्यों व कर्मचारियों को इस बारे में जानकारी देने की मांग की थी। उन्होंने मांग है कि विगत कुछ दिनों से स्थानीय समाचार पत्रों और सोशल मीडिया में यूनिफॉर्म ग्रेड स्ट्रक्चर से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी आ रही है। इससे यह अनुमान लग रहा है कि यूनियन के नेतृत्व के चंद सदस्यों द्वारा खास तरह की जानकारी कुछ लोगों को लीक की जा रही है । इससे कमिटी मेम्बरों और सभी कर्मचारियों के बीच तरह तरह की भ्रातियां और आशंकाएं घर कर रही हैं। आपको याद होगा कि मई महीने की विगत कमिटी मीटिंग में भी मैंने इस मुद्दे को उठाया था। यूनीफॉर्म ग्रेड स्ट्रक्चर हर कर्मचारी को प्रभावित करने वाला फैसला होगा । यूनियन के इतिहास में इस तरह का समझौता बहुत कम हुआ है जो सभी कर्मचारियों की सर्विस कंडीशन को प्रभावित करता है।उस बैठक में मैंने आपसे अनुरोध किया था कि इस अति महत्वपूर्ण फैसले में नेतृत्व को सभी कमिटी मेम्बरों की राय लेने की कोशिश करनी चाहिए ।पिछली कमिटी मीटिंग में भी कई कमिटी मेम्बरों ने संविधान के अनुसार हर दो महीने पर कमिटी मीटिंग बुलाने की आवश्यकता पर जोर दिया था। पिछली बैठक के बाद चार महीने बीतने को हैं ।
पुनः आपसे अनुरोध है कि इस विषय में सही जानकारी कमिटी को उपलब्ध कराएं और सभी कमिटी मेम्बरों की राय लेने के लिए अविलम्ब कमिटी मीटिंग बुलाएँ । माना जा रहा है की टाटा स्टील कर्मचारियों का नए ग्रेड स्ट्रक्चर पर आज समझौता हो जायेगा नया ग्रेड स्ट्रक्चर बन जायेगा। इससे 12 हजार कर्मचारी प्रभावित होंगे।