टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी के गठन को लेकर विवाद गहराया पेंच में फंसा लिस्ट का जारी करना मामला देर शाम तक उड़ती रही 1 से 2 पदाधिकारियों के इस्तीफे की अफवाह


जमशेदपुर। टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी गठन को लेकर यूनियन के पदाधिकारी व कमेटी सदस्यों के बीच विवाद शुरू हो गया। जिस कारण सोमवार की देर रात तक भी सूची जारी नहीं की जा सकी, हालांकि अध्यक्ष संजीव चौधरी इस बात को मानने को तैयार नहीं है । उनका कहना है तकनीकी गलती के कारण सूची प्रकाशन नहीं किया जा सका है। मंगलवार को कमेटी की गठन की सूची प्रकाशित की जा सकती है। सोमवार को दोपहर से लेकर देर शाम तक यह अफवाह उड़ती रही की यूनियन के वाइस प्रेसिडेंट शत्रुघ्न राय कमेटी गठन को लेकर नाराज जिस कारण वे अपना इस्तीफा अध्यक्ष को सौंप सकते हैं । उनके साथ एक अन्य पदाधिकारी नाराज चल रहे हैं। इस संबंध में अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कमिटी गठन करने का विशेषाधिकार अध्यक्ष का होता है। सभी कमेटियों में जो भी सदस्य चुनाव जीत कर आए, हमें उन्हें यथावत रखा। कुछ कमेटियों में जरूर फेरबदल हुए हैं लेकिन नए लोगों को मौका देना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि पीएफ कमेटी में तीन सदस्य चुनाव जीतकर आए तो हमने उन्हें यथावत रखा। एक नए सदस्य को अपने वीटो पावर के तहत नए सदस्य को जगह दी।
सोमवार को दिन भर अफवाह उड़ती रही कि कुछ ऑफिस बियरर व कमेटी मेंबर जिन कमेटियों में जगह दी गई है, उनसे इस्तीफा दे देंगे। इसे लेकर सुबह से दोपहर तक यूनियन कार्यालय में कई कमेटी मेंबरों का जमावड़ा भी रहा। लेकिन इस्तीफे की अफवाह केवल अफवाह ही साबित हुई। एक भी पदाधिकारी या कमेटी मेंबर ने इस्तीफा नहीं दिया।

Share this News...