: टाटा समूह को एयर इंडिया की कमान सौंप दिया गया है. इसी के साथ 69 साल बाद फिर से एयर इंडिया के कॉकपिट में टाटा सवार हो गई है. वहीं सरकार ने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश का पूरा रकम उसे मिल गया है. एयर इंडिया का रणनीतिक विनिवेश लेनदेन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है. जिसमें एयर इंडिया के 100% शेयरों को प्रबंधन नियंत्रण के साथ मेसर्स टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित किया गया. सामरिक भागीदार के नेतृत्व में एक नया बोर्ड, एयर इंडिया का कार्यभार ग्रहण करता है.
गुरुवार को टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद चंद्रशेखरन ने एअर इंडिया के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने और एयरलाइन के वापस टाटा ग्रुप के पास आने पर खुशी जताई।
इसके साथ ही करीब 69 साल बाद एअर इंडिया की कमान फिर से टाटा के हाथों में आ गई है। सरकार ने अक्टूबर 2021 में एअर इंडिया की 100% हिस्सेदारी टाटा को बेच दी थी।
एयर इंडिया का रणनीतिक विनिवेश लेनदेन के पूरा होने से सरकार को स्ट्रैटेजिक पार्टनर (मैसर्स टैलेस प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी) से 2,700 करोड़ रुपये नकद मिल गया है और एयरलाइन पर बकाया 15,300 करोड़ रुपये के कर्ज की देनदारी टाटा समूह ने अपने ऊपर ले लिया है.
एयर इंडिया के रणनीतिक विनिवेश के लिए टैलेस प्राइवेट लिमिटेड की उच्चतम मूल्य बोली की सरकार की मंजूरी के बाद, 11 अक्टूबर 2021 को विजेता बोली लगाने वाले को आशय पत्र जारी किया गया था. शेयर खरीद समझौता (एसपीए) 25 अक्टूबर, 2021 को हस्ताक्षर किए गए थे.
एसबीआई के नेतृत्व में बैंक देंगे लोन
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के नेतृत्व में बैंकों का एक कंसोर्टियम घाटे में चल रही एयर इंडिया के संचालन के लिए टाटा समूह को लोन देगा. SBI के नेतृत्व वाला कंसोर्टियम एयरलाइन की जरूरतों के आधार पर टर्म लोन और कार्यशील पूंजी कर्ज दोनों देने पर सहमत है. बैंकों के कंसोर्टियम में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सहित सभी बड़े बैंक शामिल हैं.
शुरुआत में 5 फ्लाइट्स में उन्नत भोजन सेवा के तहत मुफ्त खाना मुहैया कराएगी टाटा
टाटा ग्रुप ने कहा है कि शुरू में वह 5 फ्लाइट्स में फ्री में खाना उपलब्ध कराएगा. इसमें मुंबई-दिल्ली की दो फ्लाइट्स AI864 और AI687 के नाम हैं. इसके अलावा AI945 मुंबई से अबूधाबी और AI639 मुंबई से बंगलुरू की फ्लाइट्स के नाम शामिल हैं. इनके साथ ही साथ मुंबई-न्यूयॉर्क के रूट पर चलने वाली फ्लाइट में भी मुफ्त खाना मुहैया कराया जाएगा. टाटा ग्रुप ने कहा कि बाद में फ्री खाना फेज़ वाइज से बढ़ाया जाएगा.